Kaali Maa Pooja Vidhi : शास्त्रों में वर्णित है कि देवी काली शत्रुओं और संकटों का नाश करने वाली हैं। यदि आप किसी झूठे मुकदमे या विवाद में फंस गए हैं अथवा आपके ऊपर शत्रुओं का हमेशा भय छाया रहता है तो आपको मां काली की पूजा जरूर करनी चाहिए। यही नहीं, देवी काली की पूजा से रोजगार और धन संबधित समस्याएं भी दूर होती हैं। यदि आप मां काली की उपासना किसी खास मकसद से कर रहे तो आपको देवी की पूजा करते समय कुछ खास बातों का ध्यान देना होगा।
बता दें कि मां काली शक्ति सम्प्रदाय प्रमुख देवी मानी गई हैं। ठीक वैसे ही जैसे की संहार के अधिपति शिव जी हैं, उसी तरह संहार की अधिष्ठात्री देवी मां काली को माना गया है। याद रखें देवी काली की पूजा हमेशा रात्रि के समय की जानी चाहिए, तभी वह फलीभूत होती है।
इन बातों का खास ध्यान
मां काली की उपासना दो प्रकार से होती हैं, सामान्य पूजा और तंत्र पूजा। सामान्य पूजा तो आप आसानी से घर पर कर सकते हैं, लेकिन तंत्र पूजा हमेशा गुरु की देखरेख में करनी चाहिए। अन्यथा पूजा का विपरीत प्रभाव पड़ता है।
Money Tips : ये माला पहनते ही बरसने लगता है पैसा और खुशियां
शुक्रवार के दिन देवी काली की पूजा लाल या गुलाबी वस्त्र पहन कर ही करना चाहिए।
देवी के समक्ष गुग्गल की धूप जरूर जलाना चाहिए और पूजा में लाल गुलाब के फूल ही चढ़ाने चाहिए।
देवी काली की पूजा में लाल या काली वस्तुओं का विशेष महत्व है। इसलिए उनकी पूजा में चढ़ावा इसी रंग का होना चाहिए।
क्या 2022 में होगा तृतीय विश्वयुद्ध, क्या खत्म हो जाएंगे कई देश ?
याद रखें देवी काली की उपासना तभी फलीभूत होती है जब उनकी पूजा समस्याओं से निजात के लिए की जाती है। यदि किसी पर समस्या उत्पन्न करने के उद्देश्य से ये पूजा होती है तो वह कभी सफल नहीं होती।
देवी काली की पूजा में लाल कुमकुम, अक्षत, गुड़हल के लाल फूल और भोग में हलवे या दूध से बनी मिठाई के अलावा कुछ और अर्पित नहीं करना चाहिए।
नव वर्ष पर घर लाएं ये चीजें, घर में आएगी समृद्धि Welcome New Year 2022
ऐसे पाएं शत्रु और मुकदमें के झंझट से मुक्ति
शुक्रवार की रात लाल वस्त्र धारण कर आसन पर बैठे और मां काली के समक्ष दीपक और गुग्गुल की धूप जला कर लाल गुलाब का फूल चढ़ाएं। इसके बाद प्रसाद में पेड़े और लौंग अर्पित करें। फिर हाथ जोड़ कर देवी से अपनी समस्या बताएं और “ॐ क्रीं कालिकायै नमः” का 13 माला जाप करें। याद रखें पूजा करने के करीब 10 मिनट बाद तक जल को बिलकुल न स्पर्श करें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।