vw2ZUsZ 1 ganeshavoice.in एक चुटकी नमक Salt बदलेगा आपका भाग्य, दूर होगी धन की किल्लत
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

एक चुटकी नमक Salt बदलेगा आपका भाग्य, दूर होगी धन की किल्लत

नमक (Salt) का इस्तेमाल आपने रसोईघर में सुना होगा। लेकिन आपको बता दें नमक (Salt) नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने का भी एक कारगर उपाय है। वास्तुशास्त्र के मुताबिक नमक (Salt) ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि यह आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और आपके घर में सुख समृद्धि बढ़ाने में भी सहायक होता है। तो आइए ऐसे में जानते हैं कि किस प्रकार नमक (Salt) का इस्तेमाल कर आप घर की सुख समृद्धि बढ़ा सकते हैं और नकारात्मक शक्तियों को घर से दूर कर सकते हैं।

vw2ZUsZ 1 ganeshavoice.in एक चुटकी नमक Salt बदलेगा आपका भाग्य, दूर होगी धन की किल्लत

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

धन की किल्लत को करे दूर

वास्तुशास्त्र के अनुसार यदि घर में पैसों की किल्लत हो यानि घर में आर्थिक तंगी को दूर करने में नमक (Salt) एक कारगार उपाय है। इसके लिए आप एक कांच की कटोरी में एक से दो चम्मच नमक लें और उसमें चार से पांच लौंग डालकर, घर के किसी कोने में रख दें। इस उपाय को करते समय इस बात का विशेष ध्यान दें कि जहां पर आपने इस कटोरी को रखा है वहां पर आपके अलावा किसी की नजर ना पड़ सके। ऐसा करने से घर में धन की आवक शुरु होगी और जल्द ही आर्थिक तंगी दूर होगी।

तनाव को करे दूर

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप तनाव से ग्रस्त हैं, तो सुबह के समय स्नान करते वक्त नहाने के पानी में एक चुटकी नमक (Salt) डालकर स्नान करें। इससे आपका स्ट्रेस दूर हो जाएगा और आपको तनाव से मुक्ति मिलेगी।

बरसेगा धन ही धन, बस रोजाना करें ये सरल से उपाय

ऐसे करें नकारात्मक ऊर्जा को दूर

घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर रखने के लिए अपने स्नान घर में कांच की कटोरी में समुद्री नमक (Salt) डालकर रखें। इससे आपके घर से नकारात्मक शक्तियां दूर होंगी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए

यदि आपके घर में एक के बाद एक व्यक्ति लगातार बीमार पड़ रहे हैं या परिवार के सदस्यों में आपसी मनमुटाव पैदा हो चुका है, तो इस समस्या को दूर करने के लिए आप घर में काले नमक (Salt) वाले पानी का पोछा लगाएं। इससे घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी और इन समस्याओं से जल्द ही आपको मुक्ति मिलेगी। इसके लिए आप ध्यान रखें कि पोछे वाले पानी में केवल एक से दो चुटकी ही काला नमक मिलाएं।

अस्थमा को करे दूर

वास्तुशास्त्र के अनुसार अस्थमा के रोगियों के लिए नमक (Salt) बेहद लाभकारी है। इसके लिए आप काला नमक को एक कपड़े में बांधकर रखें और 30 दिनों तक लगातार इसे सूंघे। ऐसा करने से आपको इस बीमारी से जल्द ही राहत मिलेगी।

घर में कभी खत्म नहीं होगा अन्न, हमेशा भरे रहेंगे भंडार, बस करें ये उपाय

नजर टोटके को करे दूर

वास्तुशास्त्र के अनुसार नमक (Salt) नजर, टोटका और काली शक्तियों को दूर करने के लिए एक कारगार उपाय है। इसके लिए आप एक से दो चुटकी नमक (Salt) लेकर बीमार या नजर और टोटके से ग्रस्त व्यक्ति पर 7 बार वारकर पानी में फैंक दें। इससे जल्द ही नकारात्मक शक्तियां का अंत हो जाता है।

भूलकर भी ना करें ये गलती

वास्तु के अनुसार आप जिस बर्तन मे नमक (Salt) रख रहे हैं उसका विशेष ध्यान रखें। खासकर स्टील के जार या लोहे के बर्तन में नमक बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए। इससे घर में बरकत नहीं होती। नमक को कांच के जार में रखें इससे घर में सुख शांति बनी रहती है और धन की कमी कभी नहीं होती।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Tagged Namak, Namak ke totke, Salt, Salt (Namak) Vastu Tips in Hindi, vastu tips in hindi
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in