1594451157 2495 1
ज्योतिष जानकारी रावण संहिता राशिफल

बाल खुले रखने से आपके परिवार को हो सकते हैं ये नुकसान : Hair Astrology

Hair Astrology:  आजकल काफी लड़कियां अपने बालों को खुला रखना पसंद करती हैं। ऐसा करना वे फैशन स्टाइल के साथ ही सुविधा के लिहाज से भी उचित मानती हैं। हालांकि धर्म शास्त्रों के हिसाब से देखा जाए तो बालों को खुला रखना अशुभ माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में अनेक परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं।

1594451157 2495 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सीता स्वयंवर के बाद जब देवी सीता ने प्रभु श्रीराम के साथ फेरे लिए थे तो माता सुनयना ने अपनी बेटी सीता के बालों को बांधा धा। तब बेटी को विदा करते वक्त उन्होंने यह सीख दी थी कि बालों को कभी भी खुला नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से रिश्ते बिखर जाते हैं। वहीं बाल अगर बंधे हो तो रिश्ते भी बंधकर रहते हैं।

सितंबर का महीना इन लोगों का खोल देगा भाग्य Luck, जानिए आपका नाम तो नहीं

कहते हैं कि खुले और उलझे बाल अमंगलकारी होते हैं। एक अन्य पौराणिक कथा के अनुसार माता कैकेयी जब नाराज होकर कोपभवन में गईं तो उन्होंने भी अपने केश खोल रखे थे। उसी अवस्था में उन्होंने रुदन किया, जिसका गंभीर परिणाम भी देखने को मिला। वहीं द्रोपदी का भरी सभा में अपमान होने के बाद उन्होंने अपने केश खोल दिए थे। जिसका परिणाम धृतराष्ट्र के समूचे पुत्रों और अन्य रिश्तेदारों की तबाही के रूप में देखने को मिला था।

सौभाग्‍य को दुर्भाग्‍य में बदल सकते हैं गलत रंग के कपड़े 

मान्यताओं के अनुसार रात में अगर आप अकेले या परिवार के साथ सो रहे हों, तब भी बालों को खुला रखकर नहीं सोना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से परिवार में दुख-तकलीफें बढ़ती हैं। हालांकि अगर आप पति के साथ सो रहे हैं तो बाल खुले रखे जा सकते हैं। धर्म शास्त्रों के मुताबिक शोक के समय ही स्त्रियां को अपने बाल खुले रखने की छूट दी गई है।

रोमांटिक होती हैं इन राशि की लड़कियां, पार्टनर का रखती है ध्यान

यह भी मान्यता है कि बालों से कई तरह की तंत्र क्रियाएं भी की जाती हैं। ऐसे में अगर आप बाल खुले रखकर घर से बाह निकलती हैं तो आप आसानी से नकारात्मक शक्तियों और तंत्र क्रिया का शिकार हो सकती हैं। धार्मिक मान्यताओं से अलग हटकर अगर वैज्ञानिक दृष्टि से भी देखें तो बालों को खुले रखने से मुश्किलें होती है। इससे बालों में धूल-मिट्टी घुस जाती है, जिससे उनमें रुखापन आने लगते है। इससे उनकी जड़ कमजोर होने लगती है और वे तेजी से झड़ने लगते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Hair Astrology
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in