happiness prosperity : अगर आपके घर परिवार में सुख शांति और समृद्धि (happiness prosperity) में कमी है और विकास अवरुद्ध है तो निम्न प्रयास और उपाय आपको लाभ पहुंचा सकते हैं।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
घर में लक्ष्मी जी की कृपा कैसे बनाएं
यदि हम अपने घरों में लक्ष्मी जी की असीम कृपा चाहते हैं और चाहते हैं की लक्ष्मी जी का आशीर्वाद हमेशा परिवार पर बना रहे तो हमें घरों में साफ सफाई रखनी चाहिए। माता लक्ष्मी को साफ सुथरा घर ही पसंद होता है और इसके अलावा सफाई में इस्तेमाल झाड़ू भी बहुत प्रिय होती है। ऐसा कहा जाता है कि सुबह सुबह यदि आपके घर के बाहर कोई झाड़ू लगाते हुए आपको दिख जाए तो यह आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है।
ये 5 सरल उपाय दूर करते हैं परेशानियां और चमका सकते हैं किस्मत Saral Upay
लक्ष्मी जी को खुश कैसे करें
यदि हम लक्ष्मी जी को खुश करना चाहते हैं तो हमें घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीप जलाना चाहिए। लाल धागे में सात मुखी रुद्राक्ष गले में धारण करने से अचानक धन की प्राप्ति होती है। लक्ष्मी जी से सच्ची श्रद्धा और भाव से प्रार्थना करनी चाहिए।
अगर आप काफी परेशान हैं और आपको लगता है कि मां लक्ष्मी आप से रुष्ट हैं तो उन्हें प्रसन्न करने के लिए घर में एक संग लाकर उसे पूजा के स्थान पर विधिवत रखें। हमें इस दौरान प्रतिदिन संघ की पूजा करनी चाहिए क्योंकि ऐसा कहा जाता है जिस घर में शंख होता है उस घर में मां लक्ष्मी और नारायण का वास होता है इसके अलावा संघ से जुड़े कुछ उपाय भी आपके लिए काफी मददगार हो सकते हैं।
अगले 6 माह तक इन राशि वालों को मिलेगा सब कुछ Margi Shani 2021
व्यापार में तरक्की के लिए
यदि हम व्यापार में तरक्की चाहते हैं तो घर में शंख का आवाहन करें। व्यापार स्थल पर विष्णू भगवान जी की तस्वीर के नीचे रखकर पूजा करनी चाहिए। व्यापार में धन लाभ के लिए शंख की पूजा काफ़ी मदद गार होती है। शंख में गंगाजल भरकर कार्य स्थल पर छिड़कना चाहिए। घर का क्लेश दूर करने के लिए यदि घर के क्लेश से आप परेशान हैं तो आपको अपने घर में शंख की पूजा करें और उसे तुलसी के द्वारा विधि विधान से पूजन करें। इससे दुःख, गरीबी और क्लेश सब दूर होता है। मां लक्ष्मी जी प्रसन्न होकर घर में प्रवेश करती हैं।
क्या आप जानते हैं कि कितना पुराना है हिन्दू धर्म, रोचक जानकारी
घर की नकारात्मकता दूर करने के लिए
अगर घर में प्रतिदिन शंख बजाया जाए तो घर की नकारात्मकता है तुरंत दूर हो जाती हैं और शंख की ध्वनि से बेहद सुखद माहौल हो जाता है। जैसा कि हम जानते हैं कि शंख की ध्वनि बहुत शुभ होती है और इससे मां लक्ष्मी जी काफी प्रसन्न होती हैं। ध्यान रहे कि पूजा करने वाला शंख एवं बजाने वाला संघ के अलग अलग होना चाहिए।
आज से शुरू हो रहे हैं इन राशि वालों के अच्छे दिन, जाने अपने बारे में : Astrology
पति पत्नी के संबन्ध बेहतर करने के लिए
यदि आप शादीशुदा हैं और आपके पति-पत्नी के संबंधों में खटास आने लगी है तो पूजा वाले शंख को एक पारदर्शी शीशे के कटोरे में रखें। ऐसे दोनों के बीच आपसी संबंध काफी अच्छे होने लगते हैं और दोनों में प्रेम दिखाई देने को मिलता है। यह उपाय करने से घर में शांति एवं एक दूसरे के विचार भी मिलने लगते हैं।
श्री ज्योतिष सेवा संस्थान भीलवाड़ा (राजस्थान)
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।