01 1614426309
चमत्कारी उपाय रावण संहिता राशिफल

रुपये पैसों की तंगी दूर करते हैं आटे के ये उपाय, बरसती है मां लक्ष्मी की कृपा : aate ke upay

aate ke upay : पैसे-रुपये और तरक्की भला किसे पसंद नहीं होती. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जिनके हाथ में पैसे टिकते ही नहीं। पैसे आते तो हैं लेकिन उसी रफ्तार से खर्च भी हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में पैसों की तंगी के चलते घर में लड़ाई-झगड़े होने लगते हैं और इंसान की सुख शांति गायब हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनके करने से आपकी ये समस्याएं दूर होंगी।

01 1614426309

जरूर करें ये उपाय

– आप अपने घर के जिस डिब्बे में आटा रखते हैं उसमें 5 तुलसी के पत्ते और 2 केसर के दाने रख दें। ऐसा करने से जल्द ही आपको अच्छे फल मिलने शुरू हो जाएंगे।

क्या आपके वैवाहिक जीवन में हो रहा है क्लेश, यहां जानिए कारण और उपाय 

– शास्त्रों में कहा गया है कि गुरुवार को आटे में थोड़ा सा हल्दी मिलाकर गाय को खिलाने से आय में वृद्धि होती है। साथ ही इस उपाय से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और रूके हुए धन की प्राप्ति होती है।

तरक्‍की में रुकावट लाती हैं घर-ऑफिस की ये चीजें, तुरंत करें दूर Vastu Upay

– कहा जाता है कि शनिवार के दिन गेहूं पिसवाने से घर में आय के स्त्रोत बढ़ते हैं और आर्थिक तंगी दूर होती है। इसके अलावा रिश्तों में मिठास बनी रहती है। गेहूं पिसवाते वक्त उसमें थोड़ा चना मिलाना न भूलें। ऐसा करने से आपके घर में पैसा टिकने लगेगा।

पत्नी के चाल-चलन और पैसों से जुड़ी ये बातें किसी को न बताएं, नहीं तो… 

– शास्त्रों में कहा गया है कि सौभाग्य की प्राप्ति के लिए आटे में थोड़ी सी मात्रा में चीनी मिलाकर चीटियों को डालें। ऐसा करने से धन संबंधी सभी समस्याएं हमेशा के लिए दूर होती हैं और भाग्य का साथ मिलता हैं। इसके अलावा शनि, राहु और केतु के अशुभ प्रभावों से भी मुक्ति मिलती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged aate ke upay
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in