Untitled design 2021 03 11T065021.545 1 ganeshavoice.in बिगड़ा भाग्य बनाने के लिए काफी हैं ये फूल, इस तरह करें प्रयोग : flower
रावण संहिता राशिफल व्रत एवं त्यौहार

बिगड़ा भाग्य बनाने के लिए काफी हैं ये फूल, इस तरह करें प्रयोग : flower

flower : कुछ फूल flower ऐसे हैं, जिनसे बिगड़ा हुआ भाग्य संवारा जा सकता है। मनोकामनाओं की पूर्ति की जा सकती है। लेकिन इसके लिए कर्म आपको ही करना पड़ेगा। सावन महीना की शुरुआत हो चुकी है ये महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस महीने में पूजा- पाठ करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। सावन में कई तरह की पौराणिक कथाएं प्रचलित है। कहते हैं​ कि माता पार्वती ने कठोर तप कर भोलेनाथ को पति के रूप में प्राप्त किया। flower

Untitled design 2021 03 11T065021.545 1 ganeshavoice.in बिगड़ा भाग्य बनाने के लिए काफी हैं ये फूल, इस तरह करें प्रयोग : flower

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत पावन होता है। इस महीने में श्रद्धालु सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करते हैं और भगवान शिव की पूजा अर्चना करते है। कई लोग सावन के महीने में व्रत करते हैं। सावन के महीने में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। वहीं कुंवारी लड़कियां मनचाहा वर मिलने के लिए व्रत रखती हैं। शिवपुराण के अनुसार, आइए जानते हैं भोलेनाथ को कौन सा फूल चढ़ाना चाहिए…

होने वाली है आप धन की वर्षा, अगर सपने में दिख जाए ये जानवर… Dreams Analysis

कमल, बेलपत्र और शंख पुष्प
अगर कोई व्यक्ति धन प्राप्ति की चाह रखता है तो उसे कमल, बेलपत्र और शंखपुष्प से पूजा अर्चना करनी चाहिए। सावन के महीने में भोलनाथ की पूजा के दौरान इन फूलों को चढ़ाने से माता लक्ष्मी की कृपा बरसती हैं।

सात समंदर पार से भी आएगा रुपया पैसा, तुरंत करें यह चमत्कारी उपाय : financial problem

दूर्वा और हरसिंगार
मान्यता है कि भोलेनाथ की हरसिंगार के फूलों के पूजा करने से घर में सुख- समृद्धि बनी रहती है। शिवपुराण के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति भगवान शिव की पूजा के दौरान एक लाख दूर्वा अर्पित करता हैं तो वो निरोगी रहता है।

बेला और चमेली
बेला के फूल चढ़ाने से भगवान शिव विवाह करने की इच्छा रखने वाला व्यक्ति को मनोकामना पूरी होती है। चमेली की फूलों से पूजा करने से व्यक्ति को वाहन की उपलब्धि होती है।

अपनी सुंदरता पर बेहद घमंड करती हैं इस राशि की लड़कियां : girls

मदारा और धतूरा
भगवान शिव की पूजा के दौरान अगर कोई मदार के फूल अर्रपित करता है तो उनका हृदय और आंखें स्वस्थ रहती हैं। धतूरे के फूल से पूजा करने से आपकी सभी मनोकामानाएं पूर्ण होती है।

जूही और सेदुआरि
भोलेनाथ को जूही के फूल चढ़ाने से घर में अन्न और धन की कमी नहीं होती है। सेदुआरि यानी शेफाली के फूलों को चढ़ाने से आपका मन साफ हो जाता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in