coronavirus 1
एस्ट्रो न्यूज चमत्कारी उपाय नवरात्रि व्रत एवं त्यौहार

Covid-19 : महामारी से बचने के लिए रोजाना करें यह चमत्कारी स्तुति

महेश कुमार शिवा
कोरोना या covid-19 का प्रकोप एक बार फिर से देश और विश्व में बढ़ता जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर बेहद ही खतरनाक नजर आ रही है। पिछले करीब एक साल से जहां पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर इस महामारी की चपेट में आने से लाखों लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं।

ज्योतिषी से जाने अपनी समस्या का समाधान: बिल्कुल फ्री, यहां क्लीक करें

भारत में केंद्र और राज्य सरकारें इस महामारी से बचाव के लिए कदम उठा रही है। वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद यह महामारी अपने पांव पसार रही है। आज हम इस आर्टिकल में श्री दुर्गा सप्तशती के कुछ ऐसे सम्पुट मंत्रों की बात करेंगे, जो मानव जाति को महामारी से बचाती है। वैसे भी चैत्र नवरात्रि आने वाले हैं, 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरु होंगे। यदि इन नौ दिनों में हम स्वयं, अपने परिवार, समाज और देश की सलामती के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना करें तो निश्चित ही मां दुर्गा हमें, समाज और देश तथा विश्व को इस महामारी से बाहर निकालेगी, ऐसा मेरा विश्वास है।

श्री दुर्गा सप्तशती में सामूहिक कल्याण, महामारी से बचाव, विश्व के अशुभ और भयनाश के लिए सिद्ध मंत्र दिए गए हैं। इनका जाप करने से निश्चित रुप से ही मानव जाति का कल्याण होता है।

सामूहिक कल्याण के लिये-

देव्या यया ततमिदं जगदात्मशक्त्या
निश्शेषदेवगणशक्तिसमूहमूर्त्या।
तामम्बिकामखिलदेवमहर्षिपूज्यां
भक्त्या नता: स्म विदधातु शुभानि सा न:॥

विश्व के अशुभ तथा भय का विनाश करने के लिये-

यस्या: प्रभावमतुलं भगवाननन्तो
ब्रह्मा हरश्च न हि वक्तुमलं बलं च ।
सा चण्डिकाखिलजगत्परिपालनाय
नाशाय चाशुभभयस्य मतिं करोतु ॥

विश्वव्यापी विपत्तियों के नाश के लिये-

देवि प्रपन्नार्तिहरे प्रसीद
प्रसीद मातर्जगतोऽखिलस्य ।
प्रसीद विश्वेश्वरि पाहि विश्वं
त्वमीश्वरी देवि चराचरस्य ॥

रोग-नाश के लिये-

रोगानशोषानपहंसि तुष्टा
रूष्टा तु कामान्‌ सकलानभीष्टान्‌ ।
त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां त्वामाश्रिता ह्याश्रयतां प्रयान्ति ॥

महामारी-नाश के लिये-

ॐ जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु ते ॥

मित्रों गणेशा वॉयस की टीम आपसे निवेदन करती है कि कोरोना काल में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। बिना वजह घर से बाहर न निकले। बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ का हिस्सा न बने। कोरोना की रोकथाम के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।

घोषणा : यह आर्टिकल धर्म ग्रंथ में दी गई जानकारी पर आधारित है। किसी भी तरह की बीमारी के उपचार के लिए अपने डॉक्टर या सरकारी चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।

नवरात्रि में करें दुर्गा सप्तशती का पाठ, बेहद ही सरल हिन्दी भाषा में

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *