सात मुखी रुद्राक्ष में सात धारियां होती हैं। सात मुखी रुद्राक्ष सप्त ऋर्षियों का स्वरुप होता है। ऋषिजन हमेशा संसार के कल्याण में कार्यरत रहते हैं, इस प्रकार से सात मुखी रुद्राक्ष धारण करने मात्र से ही सप्त ऋर्षियों का सदा आशीर्वाद रहता है, जिससे मानव का सदा कल्याण होता है। इसके साथ ही यह सात माताओं— ब्राह्माणी, माहेश्वरी, कौमारी, वैष्णवी, इंद्राणी व चामुंडा का मिला जुला रुप भी है। इन माताओं के प्रभाव से यह ओज, तेज, ज्ञान, बल तथा सुरक्षा प्रदान करके आर्थिक, शारीरिक तथा मानसिक परेशानियों को दूर करता है। यह उन सात आवरणों का भी दोष दूर करता है, जिससे मानव शरीर निर्मित होता है, यथा पृथ्वी, जल, वायु, आकाश, अग्नि और अहंकार।
सात मुखी रुद्राक्ष धन संपत्ति, कीर्ति तथा विजयश्री प्रदान करता है। इसे धारण करने से सदैव धन का आगमन बना रहता है। साथ ही कारोबार, नौकरी में भी उन्नति होती है। यह साक्षात सात शक्तिशाली नागों का भी प्रिय है। सप्त मुखी रुद्राक्ष साक्षात अनंग स्वरुप है। अनंग को कामदेव के नाम से भी जाना जाता है। इसलिए इसे धारण करने से मनुष्य स्त्रियों में आकर्षण का केंद्र बना रहता है और स्त्री सुख प्राप्त करता है।
सात मुखी रुद्राक्ष – Saat Mukhi Rudraksha
सात मुखी रुद्राक्ष को कामदेव का रूप माना गया है। यह सर्वाधिक सुगम रुद्राक्षों में से एक है। इस रुद्राक्ष की एक अन्य खासियत यह है कि अगर इसका सही ढ़ंग से ख्याल रखा जाए तो यह कई सालों तक सही सलामत रहता है। सात मुखी रुद्राक्ष अनंगस्वरुप और “अनंग” आदि नामों से भी प्रसिद्ध है।
सात मुखी रुद्राक्ष के फायदे (Benefits of Saat Mukhi Rudraksha in Hindi)
* जो लोग कोर्ट-कचहरी के मामलों में फंसे हों या जो जातक शनि की साढ़ेसाती, शनि की ढैया या शनि की महादशा से प्रभावित हैं उनके लिए यह रुद्राक्ष एक बेहद उपयोगी माना गया है।
* महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हुए इस रुद्राक्ष की माला को धारण करना लाभकारी माना जाता है।
* मकर और कुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनि है इसलिए दोनों राशि के जातकों के लिए सात और चौदह मुखी रुद्राक्ष को पहनना शुभ बताया गया है।
* शिवपुराण के अनुसार इस रुद्राक्ष को धारण करने से दरिद्र भी ऐश्वर्यशाली हो जाता है।
सात मुखी रुद्राक्ष का मंत्र (Sath Mukhi Rudraksha Mantra in Hindi)
* सप्त मुखी रुद्राक्ष को धारण और उसकी शुद्धि लिए “ऊँ हुं नम:” (Om Hum Namah) मंत्र का जाप करना चाहिए।
सात मुखी रुद्राक्ष को मंगाने के लिए यहां क्लीक करें
एक मुखी रुद्राक्ष । दो मुखी रुद्राक्ष । तीन मुखी रुद्राक्ष । चार मुखी रुद्राक्ष । पांच मुखी रुद्राक्ष ।
छह मुखी रुद्राक्ष । सात मुखी रुद्राक्ष । आठ मुखी रुद्राक्ष । नौ मुखी रुद्राक्ष । दस मुखी रुद्राक्ष ।
ग्यारह मुखी रुद्राक्ष । बारह मुखी रुद्राक्ष । तेरह मुखी रुद्राक्ष । चौदह मुखी रुद्राक्ष ।