Shani shankh : हिंदू धर्म में शंख का विशेष महत्व है। शास्त्रों में अनेक प्रकार के शंख बताए गए हैं जिनमें से प्रमुख तीन प्रकार के होते हैं दक्षिणावर्ती शंख, मध्यावर्ती शंख और वामवर्ती शंख। इन शंखों के अनेक उप प्रकार होते हैं। शास्त्रों में 1008 प्रकार के शंख का वर्णन मिलता है। इन्हीं में से एक है शनि शंख।

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
शनि शंख अनेक आकारों में पाया जाता है, लेकिन दुर्लभ होता है। शनि शंख काले रंग का अनेक कांटेदार धारियों वाला होता है और यह कच्छप शंख की श्रेणी का होता है। इस शंख का प्रयोग शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। आगे जानिए इस शंख से हमें क्या-क्या फायदे हो सकते हैं…
इन राशि वालों को मालामाल बनाएंगे शुक्र ग्रह, आपकी राशि का क्या रहेगा हाल
1. जन्मकुंडली में शनि से जुड़े जितने भी दोष होते हैं वे सभी शनि शंख से दूर होते हैं। इस शंख से शनिदेव की कृपा तो प्राप्त होती ही है। यह सारी नकारात्मकता दूर करता है।
2. इस शंख को घर में रखने से समस्त प्रकार के वास्तुदोष दूर होते हैं। शनि की साढ़ेसाती, ढैया वालों को इस शंख को घर में जरूर रखना चाहिए, ताकि साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव कम हो और शुभ प्रभाव में वृद्धि हो।
फ्लर्ट करने में माहिर होते हैं इन 5 राशि के लड़के, कहीं आपका पार्टनर भी तो नहीं?
3. यह जिस घर में जिस जगह होता है, वहां की सारी नकारात्मक ऊर्जा सोख लेता है। यह सुख-समृद्धि, आयु और आरोग्य का प्रतीक है।
4. भवन निर्माण, ऑटोमोबाइल, ऑयल, इलेक्ट्रॉनिक्स के बिजनेस से जुड़े लोगों को यह शंख अपने प्रतिष्ठान में रखना चाहिए, जिससे वे अपने काम में अधिकतम लाभ कमा सकें।
5. शनि के गोचर, मार्गी-वक्री स्थिति के दौरान आने वाली तकलीफों से शनि शंख बचाता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।