अपने दम पर तरक्की पाते हैं मूलांक 3 वाले लोग Nature by date of birth

Nature by date of birth : अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्म (Nature by date) किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को होता है उनका मूलांक 3 होता है। मूलांक 3 का प्रतिनिधि ग्रह बृहस्पति यानी गुरु ग्रह है। (Nature by date) इस मूलांक वाले लोगों पर इस ग्रह का प्रभाव सबसे अधिक देखने को मिलता है। इनका झुकाव धर्म और आध्यात्म की ओर अधिक रहता है। आगे जानिए मूलांक 3 वाले लोगों के स्वभाव और भविष्य से जुड़ी 10 खास बातें…

Nature by date of birth

Nature by date of birth
Nature by date of birth

1. बृहस्पति से प्रभावित होने के कारण इनकी हाइट मध्यम होती है। आंखें चमकदार और चेहरा तेजस्वी रहता है। जो इनके प्रतिभाशाली होने का प्रमाण देता है।

2. इस मूलांक वाले लोगों की बुद्धि काफी तेज होती है क्योंकि इन पर गुरु ग्रह का प्रभाव अधिक होता है। अपने अपने बुद्धि कौशल के बल पर तरक्की करते हैं और शिखर तक पहुंचते हैं।

3. इनके मन में दूसरों के प्रति दया भाव अधिक होता है। इनका स्वभाव कोमल होता है और ये सभी लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। ये किसी पर भी अपना निर्णय नहीं थोपते।

4. ये न्यायप्रिय होते हैं और सत्य के साथ खड़े होते हैं। अगर किसी दूसरे के साथ भी अन्याय हो रहा है तो इनसे देखा नहीं जाता और ये उसकी हर संभव मदद करने को तैयार रहते हैं।

5. मूलांक 3 वाले लोग अच्छे काउंसलर हो सकते हैं क्योंकि ये दूसरों का मस्तिष्क अच्छे और पॉजिटिव विचारों से भरने की क्षमता रखते हैं। ये लोग अच्छे दार्शनिक भी हो सकते हैं।

दिखने में आकर्षक होते हैं मूलांक 2 वाले लोग Nature by date of birth

यदि दिख जाए ये सपना तो मिलती है अकूत दौलत Money Dreams

Nature by date of birth
Nature by date of birth

6. ये लोग धर्म-कर्म में जितना विश्वास रखते हैं, उतने ही मनी माइंडेड भी होते हैं। ये हर कार्य में अपना फायदा पहले देखते हैं। बिना फायदे के ये कोई काम नहीं करते।

7. ये अपने परिवार को हर खुशी देने की कोशिश करते हैं और इसीलिए पैसा भी कमाते हैं, लेकिन कई बार ये पैसा कमाने के लिए गलत रास्ते पर भी चल पड़ते हैं। ये इनकी गलती होती है।

8. यह लोग एजुकेशन फील्ड में सफलता प्राप्त करते हैं और सरकारी नौकरी में भी बड़े पद तक पहुंचते हैं। अपने काम को लेकर यह बहुत प्रोफेशनल होते हैं।

9. ये खाने के शौकीन होते हैं, इस वजह से इनका वज़न बहुत जल्दी बढ़ जाता है। अपने जीवनकाल में इन्हें गले, फेफड़े, चर्मरोग, शुगर जैसी बीमारियां होने के खतरा बना रहता है।

10. बृहस्पति को मजबूत करने और इससे शुभ फल पाने के लिए इन लोगों को गुरुवार का व्रत करना चाहिए और चंदन का तिलक लगाना चाहिए।

Name Astrology: ये लोग पाते हैं बेशुमार सफलता! जानें कैसे

इस पौधे को घर में रखते ही बरसने लगता है पैसा Crasuala Plant

Nature by date of birth
Nature by date of birth

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार  और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Good Time Sign अच्‍छे दिन आने से पहले मिलने लगते हैं ऐसे संकेत Couple love tips : Sindoor astrology Tips : कपल में प्रेम बढ़ाते हैं सिंदूर के ये सरल उपाय Easy Ways to get the job you want : मनचाही नौकरी पाने के आसान उपाय Buri Nazar Ke Upay (evil eye) बुरी नजर से बचने के लिए बहुत कारगर हैं ये उपाय