भोजन के वक्त ऐसे विचार आना बनाते हैं गरीब Food Astrology

Food Astrology : ज्योतिष शास्त्र (Food Astrology) के मुताबित भोजन का असर व्यक्ति की सेहत और समृद्धि दोनों पर पड़ता है। कैसा भोजन कर रहे हैं, किसके साथ कर रहे हैं, भोजन (Food Astrology) करते समय क्या कर रहे हैं, अगर इन सब बातों पर ध्यान न दिया जाए, तो व्यक्ति को बीमार और दरिद्र बनाने में दरा भी देर नहीं लगाएंगी। आज हम जानेंगे उन नियमों के बारे में जिन्हें भोजन करते समय विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. इससे व्यक्ति सेहतमंद और दीर्घायु होता है।

Food Astrology Tips

Food Astrology
Food Astrology

न करें खाने का अपमान-
शास्त्रों में लिखा है कि परोसे हुए अन्न का अपमान भूलकर भी न करें। भोजन मिलना बड़े भाग्य की निशानी है। कई बार देखा जाता है कि लोग परोसे भोजन में कई कमियां निकाल कर आगे से थाली को हटा देते हैं। ये भोजन का अपमान है. ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं। इसके साथ ही ध्यान रखें कि भोजन के समय सिर पर कुछ टोपी या पगड़ी न पहनी हो। साथ ही, दक्षिण दिशा और जूते पहन भी भोजन नहीं करना चाहिए।

मन में न लाएं ऐसे ख्याल-
खाना खाते समय मन में नकारात्मक विचार मन में भूलकर भी न लाएं। कई बार लोग खाना देखते ही कहने लग जाते हैं कि बहुत मसालेदार है, ऑयली है। देखने में अच्छा नहीं है। इस तरह के विचार मन में भूलकर भी न लाएं। ऐसा करने से न तो आप खाने को एंजॉय कर पाएंगे और न ही इसका सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

इन लोगों को अपनी वाणी पर रखन होगा कंट्रोल, नहीं तो होगा भारी नुकसान Budh

इन राशि वालों पर सूर्य की होगी जबरदस्त कृपा, लव लाइफ में होगा सुधार Surya Grah

Food Astrology
Food Astrology

इन लोगों के यहां न करें भोजन-
ज्योतिष अनुसार भोजन कभी भी बिना स्नान किए, भगवान की पूजा किए बिना और भगवान को भोग लगाए बिना ग्रहण नहीं करना चाहिए। ऐसा करने वालों को गीता में चोर कहा गया है। साथ ही, इस बात का भी ध्यान रखें कि आपसे स्नेह न करने, प्रेम न करने वाले व्यक्ति के हाथों से परोसा हुआ भोजन कभी ग्रहण न करें।

इस दिशा में न करें भोजन-
ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि भोजन कभी भी दक्षिण दिशा में मुंह करके नहीं करना चाहिए। खाना हमेशा उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुंह करके ही ग्रहण करें। इसके साथ ही, भोजन की शुरुआत करने से पहले हाथ पैरों को अच्छे से धो लें। उदास मन और अप्रसन्न मन से भोजन करना गलत माना गया है।

नहीं टिकता धन? पैसों को चुंबक की तरह खींच लाते हैं ये 5 पौधे Auspicous Plant

27 जून से इन लोगों पर होगी छप्पर फाड़ धन वर्षा Mangal Gochar

Food Astrology
Food Astrology

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से

जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

आज अंक राशिफल 5 मई 2023 | जानें क्या कहता है आपका मूलांक | Horoscope Numerology Today Horoscope Today May 5: Aries, Taurus, Gemini, Cancer, Leo, Virgo, Libra, Scorpio, Sagittarius, Capricorn, Aquarius, Pisces. आज अंक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | जानें क्या कहते हैं आपके सितारें | Horoscope Numerology Today Aaj ka Rashifal | दैनिक राशिफल 29 अप्रैल 2023 | दिन शनिवार – मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन