deipak 1 ganeshavoice.in घर में धन की बारिश करा सकता है ये छोटा सा काम : Vastu tips
राशिफल वास्तु टिप्स

घर में धन की बारिश करा सकता है ये छोटा सा काम : Vastu tips

Vastu tips : हिंदू धर्म के अनुसार घर में दीपक जलाना बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है, कि घर में दीपक जलाने से माता लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है और उस घर को कभी छोड़कर नहीं जाती हैं। वास्तुशास्त्र में हर दिशाओं का विशेष महत्व होता है। यह हमारे आसपास के नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में मदद करता है।

deipak 1 ganeshavoice.in घर में धन की बारिश करा सकता है ये छोटा सा काम : Vastu tips

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

वास्तुशास्त्र में हर कार्य को करने से पहले दिशा का निर्धारण जरूर किया जाता है। ऐसे में यदि आप वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में दीपक को जलाएं, तो आपके घर में धन की कभी कमी नहीं होगी। तो आइए जाने वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में किस दिशा में दीपक जलाने से माता लक्ष्मी धन की वर्षा कराती है।

वास्तुशास्त्र के अनुसार दीपक जलाने की सही दिशा
. माता लक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए ज्यादातर लोग उत्तर दिशा में बैठकर उनकी पूजा करते हैं। जो कि बिल्कुल गलत है।
. वास्तुशास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा धन की प्राप्ति के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है।
. दक्षिण दिशा में भगवान श्री कृष्ण के सारे मंदिर वाहमुखी है। यदि आप इस दिशा में घर में दीपक जलाएं, तो आपके घर में दरिद्रता कभी नहीं आएगी।

इन लोगों के बढ़ सकते हैं कष्ट, शुरू होने वाला है शनि की साढ़ेसाती का सबसे भारी चरण

. माता लक्ष्मी का निवास स्थान दक्षिण दिशा में होता है। ऐसे में यदि आप इस दिशा में दीपक जलाएंगे, तो आपके घर में धन की वर्षा हमेशा होती रहेगी।
. वास्तुशास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा ज्ञान का दिशा माना जाता है। इससे धन की प्राप्ति नहीं होती है।
. वास्तुशास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा पुरुषार्थ दिशा मानी जाती है। इस दिशा में दीपक जलाने से घर की गरीबी दूर होती है।

इस दिन शादी करने वाले जीवनभर रहते हैं दुखी, जानिए क्या है वजह 

. वास्तुशास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा को दक्षता की दिशा भी कहा जाता है। यदि आप घर की दक्षिण दिशा में नियमित रूप से तिल के तेल का दीपक जलाएं, तो आपके घर की गरीबी हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।
. वास्तुशास्त्र के अनुसार दक्षिण दिशा में दीपक जलाने से घर में माता लक्ष्मी का वास हमेशा बना रहता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in