hanuman ji 1 ganeshavoice.in हनुमान जी बदलेंगे आपके घर की तकदीर, इस इस दिशा में लगाएं तस्वीर Vastu Tips
राशिफल वास्तु टिप्स

हनुमान जी बदलेंगे आपके घर की तकदीर, इस इस दिशा में लगाएं तस्वीर Vastu Tips

Vastu Tips : वास्तु शास्त्र में देवी- देवताओं की प्रतिमा किस दिशा में लगाना सही और शुभ होता है। इसके बारे में जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं किस दिशा में लगाने से घर में सुख- समृद्धि और तरक्की होती है।

hanuman ji 1 ganeshavoice.in हनुमान जी बदलेंगे आपके घर की तकदीर, इस इस दिशा में लगाएं तस्वीर Vastu Tips

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

हनुमानजी को बुद्धि और बल का देवता माना जाता है। जो भी श्रद्धालु सचे मन से हनुमानजी को कष्ट में याद करता है, वे सबके कष्टों को हर लेते हैं, इसलिए उन्हें संकटमोचन के नाम से भी जाना जाता है। वास्तु में दिशा का खास महत्व होता है। अगर आप वास्तु के बारे में जानकारी रखते हैं तो पता होगा कि घर की पेटिंग से लेकर सुई तक को सही दिशा में रखने से घर में समृद्धि बनी रहेगी।

बहुत ज्यादा गुस्से वाले होते हैं इन नाम के लोग, लेकिन नहीं रखते हैं किसी से बैर 

वास्तु में हनुमानजी की तस्वीर और प्रतिमा लगाने के महत्व और नियम के बारे में बताया गया है। अगर वास्तु को ध्यान में रखकर हनुमानजी की प्रतिमा लगाई जाएं तो नकारात्मक उर्जा को दूर करके कई समस्याओं से बचा जा सकता है। इससे आपके घर परिवार में सुख- समृद्धि, खुशहाली और तरक्की आती है। आइए जानते हैं किस दिशा में हनुमानजी की कौन सी प्रतिमा लगानी चाहिए।

तुलसी के पौधे का मुरझाना माना जाता है अपशकुन, इन बुरी आपदाओं का है संकेत 

1. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हनुमानजी की पंचमुखी तस्वीर या मूर्ति लगाना चाहिए। ऐसा करने से घर से हर प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। मान्यता है कि जिस घर में हनुमानजी की पंचमुखी तस्वीर लगाते हैं वहां सुख- समृद्धि का वास होता है।

इन राशि पर है शनि की दृष्टि तक इन लोगों को झेलनी पड़ेंगी ज्यादा मुसीबतें

2. वास्तु शास्त्र में दिशा का विशेष महत्व होता है। घर से वास्तु दोष और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए दक्षिण दिशा में हनुमानजी की बैठे हुए मुद्रा में तस्वीर लगाना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है।

नौकरी पाने के अचूक उपाय और टोटके naukri pane ke achuk upay

3. घर के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बढ़ाने के लिए वास्तु में कई उपायों के बारे में बताया गया है। वास्तु के अनुसार घर के लिविंग रूम में प्रभु श्री राम के चरणों में बैठे हनुमानजी की तस्वीर लगानी चाहिए। इस प्रकार की तस्वीर लगाने से घर में सकारात्मकता रहती है। इसके अलावा धार्मिक भावन भी जाग्रत होती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in