In Demand Cover 2 1 ganeshavoice.in नहीं मिल रही सरकारी नौकरी? आजमाकर देखें ये अचूक उपाय Upay for Jobs
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

नहीं मिल रही सरकारी नौकरी? आजमाकर देखें ये अचूक उपाय Upay for Jobs

Upay for Jobs : अगर आप अपनी मनचाही सरकारी नौकरी (Government Job) पाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं और इसमें बार बार असफल हो रहे हैं तो यहां हम आपके लिए लाल किताब से कुछ उपाय लेकर आए हैं जो आपको लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में मददगार साबित होंगे। अपनी इच्छानुसार मनचाही नौकरी पाने के लिए भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए और प्रत्येक सोमवार को भगवान शंकर के मंदिर में जाकर कच्चा दूध, साबुत चावल का अर्पण करना चाहिए।

In Demand Cover 2 1 ganeshavoice.in नहीं मिल रही सरकारी नौकरी? आजमाकर देखें ये अचूक उपाय Upay for Jobs

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

भगवान भोलेनाथ के अलावा उनके सामने रखे नंदी के कान में भी अपने मन की बात कहें। मान्यता के अनुसार नंदी भक्तों की प्रार्थना को भगवान शिव तक पहुंचाते हैं। ऐसा करने से नौकरी की राह में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी।

गणपति जी की आराधना- भगवान शिव के अलावा उनके पुत्र और प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा किसी भी चतुर्थी को करके उनका ऐसा चित्र घर में लगाएं, जिसमें उनकी सूंड दाएं ओर मुड़ी हो। ऐसा करते हुए विघ्नहर्ता कहे जाने वाले भगवान गणेश की श्रद्धा के साथ पूजा करें। गणपति के सामने लौंग तथा सुपारी चढ़ाएं। इंटरव्यू पर जाते समय लौंग व सुपारी को साथ लेकर भी जाएं। ये कार्य सिद्ध करने के लिए सिद्धिविनायक से जुड़ा उपाय है।

Love Rashifal 2022 : इन राशि वालों की लव लाइफ हो सकती है शानदार

हनुमान जी की पूजा- अच्छी नौकरी पाने के लिए घर में बजरंगबली की पूजा भी मददगार साबित होगी। इसके साथ ही मंगलवार और शनिवार के दिन श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। किसी भी माह के मंगलवार से शुरू करते हुए 40 दिनों तक रोजाना नंगे पैर बजरंगबली के मंदिर तक जाना शुभ होगा। सिंदूर के अर्पण से हनुमान जी सभी मनोरथ सफल करेंगे।

अगर आप अपनी मनचाही सरकारी नौकरी पाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं और इसमें बार बार असफल हो रहे हैं तो यहां हम आपके लिए लाल किताब से कुछ उपाय लेकर आए हैं जो आपको लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में मददगार साबित होंगे। अपनी इच्छानुसार मनचाही नौकरी पाने के लिए भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए और प्रत्येक सोमवार को भगवान शंकर के मंदिर में जाकर कच्चा दूध, साबुत चावल (टूटे हुए न हो) का अर्पण करना चाहिए।

इन मंदिरों में महिलाओं का प्रवेश है वर्जित, जानिए क्या है खास वजह

भगवान भोलेनाथ के अलावा उनके सामने रखे नंदी के कान में भी अपने मन की बात कहें। मान्यता के अनुसार नंदी भक्तों की प्रार्थना को भगवान शिव तक पहुंचाते हैं। ऐसा करने से नौकरी की राह में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी।

गणपति जी की आराधना- भगवान शिव के अलावा उनके पुत्र और प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा किसी भी चतुर्थी को करके उनका ऐसा चित्र घर में लगाएं, जिसमें उनकी सूंड दाएं ओर मुड़ी हो। ऐसा करते हुए विघ्नहर्ता कहे जाने वाले भगवान गणेश की श्रद्धा के साथ पूजा करें। गणपति के सामने लौंग तथा सुपारी चढ़ाएं। इंटरव्यू पर जाते समय लौंग व सुपारी को साथ लेकर भी जाएं। ये कार्य सिद्ध करने के लिए सिद्धिविनायक से जुड़ा उपाय है।

अब लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, जानिए तारीख और समय Surya Grahan

हनुमान जी की पूजा- अच्छी नौकरी पाने के लिए घर में बजरंगबली की पूजा भी मददगार साबित होगी। इसके साथ ही मंगलवार और शनिवार के दिन श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। किसी भी माह के मंगलवार से शुरू करते हुए 40 दिनों तक रोजाना नंगे पैर बजरंगबली के मंदिर तक जाना शुभ होगा। सिंदूर के अर्पण से हनुमान जी सभी मनोरथ सफल करेंगे।

इंटरव्यू में सफलता के लिए उपाय

– इंटरव्यू के लिए जाने से पहले ‘ॐ नम: भगवती पद्मावती ऋद्धि-सिद्धि दायिनी’ मंत्र का 108 बार जप कर लें। ये कामना पूर्ण करने वाला मंत्र है।

– इंटरव्यू से पहले घर से दही और चीनी खाकर निकलना आम प्रचलन है और ऐसा करना शुभ भी माना जाता है। घर से निकलते समय अपना दायां पैर दरवाजे से बाहर आगे रखें।

– इंटरव्यू देने जाते समय यदि रास्ते में कोई गाय नज़र आ जाए तो उसे आटा-गुड़ खिला कर जाएं। एक नींबू के ऊपर चार लौंग गाड़ दें और ‘ॐ श्री हनुमते नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करके नींबू को अपने साथ लेकर जाएं। आपका काम अवश्य बनेगा।

मौत से हो सकता है सामना, यदि ये जानवर काट दे रास्ता : Ashubh Sanket

– इंटरव्यू के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करें और उस नहाने के पानी में थोड़ी पिसी हल्दी मिला लें। इसके बाद भगवान के आगे 11 अगरबत्ती जलाकर उनकी पूजा करते हुए प्रार्थना करें।

– शाम के समय हनुमान जी के मंदिर जाएं ‘कवन सो काज कठिन जग माहि, जो नहीं होय तात तुम पाहीं’ दोहे को 108 बार जाप करते हुए दोहराएं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in