Love प्यार या प्रेम एक ऐसा विषय है जिसमे समपर्ण की भावना को विशेष योगदान होता है I अगर प्रेम में समपर्ण नहीं तो प्यार नही I अपने प्यार को हासिल करने के लिए दोनों प्रेमियों के बीच पूर्ण समर्पण, मन में विश्वास और दृढ इच्छा का होना जरुरी है I बिना समर्पण की भावना से प्यार नही किया जा सकता है I प्रेम में सब कुछ हारना ही जीत मानी जाती है I
क्या पैसा नही रुकता है, खर्च अधिक है तो क्या करे उपाय ?
ज्योतिष में बारह राशियों को देखा जाता है और इन बारह राशियों में से कुछ ही राशी ऐसी होती है जिनको प्रेम से सम्बंधित माना जाता है I जो लोग इन राशियों के होते है उनको सच्चा प्रेमी माना जाता है I मतलब ये की इन राशियों के लोग समर्पण की भावना से ओतप्रोत होते है I ये अपने प्रेमी के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते है I
इन बारह राशियों में से पांच राशि ऐसी होती है जिनको की सच्चे प्रेमी की श्रेणी में रखा जा सकता है I कोन सी है ये पांच राशी आपको बताते है I
मेष : मेष राशि के लोग रोमांटिक व्यक्तित्व के धनी होते हैं। मेष राशि के लोग प्यार के मामले में दिल का इस्तेमाल बहुत गहरे से करते है I इस राशी के लोग वैसे ती चंचल स्वभाव के होते है इसलिए मन स्थिर नहीं रहता है परन्तु जब ये निश्चय कर लेते है तो उसे पूरा करते है I अपने जीवन साथी के प्रति बहुत ईमानदार होते हैं I अगर ये प्यार में होते है तो अपने साथी की खुशी के लिए ये कुछ भी करने को तैयार रहते हैं I
इस पेड़ की पूजा करने से दूर होती है गरीबी, निरंतर बना रहता है धन आगमन arrival money
कर्क : कर्क राशी के लोग बहुत इमोशनल होते है I ये अपने रिश्ते को पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ निभाते हैं। ये अपने जीवन साथी या प्रेमी की भावनाओं की कद्र करते हैं। प्रेम संबंधों को लेकर इन लोगों में निर्णय लेने की क्षमता इतनी अच्छी होती है I जब इस राशी ले लोग प्राय के बंधन में बंधते है तो इनको प्यार के अलावा कुछ न दिखाई देता है न सुझाई देता है I अपने पार्टनर को पागलपन की हद तक प्यार करते है I जब ये प्यार में होते है तो अगर कोई इनको इनके पार्टनर के खिलाफ कुछ बोलता है तो तो आपे से बाहर भी हो जाते है I
तुला : तुला राशी वाले जातको को महान प्रेमियों की श्रेणी में रखा जाता है I ऐसा इसलिए की इस राशी के लोग प्यार की गहरे को भली भांति जानते है I वो जानते है की प्रेम में क्या किया जाता है I इस राशि के प्रेमी किसी भी व्यक्ति से मिलकर उसके स्वभाव के बारे में सही-सही अंदाजा लगा लेते हैं। इनके लिए प्रेम एक पवित्र बंधन के समान होता है। तुला राशी वाले कभी धोखा नही देते I आर इन्होने एक बात कमिटमेंट कर दी तो मरते दम तक साथ निभाते है I तुला राशि वाले अपने रिश्ते के प्रति बहुत संवेदनशील और गंभीर होते हैं I ये हर कीमत पर अपने रिश्ते को निभाने की कोशिश करते है I
इस माला को पहनने से चुंबक की तरह खींचा चला आता है रूपया
वृश्चिक : वृश्चिक राशि के लोग विवाह पूर्व उच्च आदर्श प्रेमी होते हैं। अपने प्रेम के लिए कुछ भी कर सकते हैं और सहर्ष ही सब कुछ त्याग भी सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि के प्रेमी अपने साथी के प्रति पूरी तरह ईमानदार रहने का प्रयास करते हैं। ये अपने प्रेमी या जीवन साथी की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं । इन्हें रोमांटिक प्रेमियों की श्रेणी रखा जाता है। वास्तव में ये लोग प्यार के मामले में बेहद गंभीर होते हैं I एक बार अगर ये किसी का हाथ थाम लें, तो ताउम्र साथ निभाते हैं I
मीन : इस राशि के लोग अति भावुक होते हैं। यह लोग प्रेम में अटूट संबंध बनाए रखना चाहते हैं I इनकी सोच होती है कि इनका लव पार्टनर इनके प्रति पूर्ण सहानुभूति रखे और समझदार हो। मीन राशि वाले भी अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार होते हैं I अपने साथी ये हर हाल में अपने साथी को खुश देखना चाहते हैं I साथी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए ये कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. वैसे ये लोग काफी बुद्धिमान होते हैं, लेकिन प्यार के मामले में ये सिर्फ दिल से काम लेते हैं.