1 2017042212382383 1
जीवन मंत्र रावण संहिता

सास बहू में होती है तकरार तो आजमाए ये ज्योतिषीय उपाय

वर्तमान समय में संयुक्त परिवारों में एक समस्या देखने में आती है, और वह समस्या है सास बहू में तकरार। अगर हम कुछ ज्योतिषिय उपायों को अपनाएं तो न केवल सास-बहू में कभी कोई विवाद या कहासुनी नहीं होगी बल्कि उनके प्रेम में भी निरंतर वृद्धि होगी।

दोनों में आपस में नहीं बनने पर हर शनिवार पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करने और घी का दीपक प्रज्वलित करने से भी घर में शांति आती है।

अगर हो सके तो डाइनिंग रूम और घर के अन्य स्थान पर भोजन करने की बजाय यदि रसोईघर में किया जाए तो पारिवारिक सदस्यों पर राहू का असर कम होता है। इससे घर में शांति और सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होती है।

समस्या है तो समाधान भी है: ज्योतिषी से परामर्श प्राप्त करें : बिल्कुल फ्री:

यदि दोनों एक-दूसरे को फूटी आंख भी नहीं सुहाती हैं तो एक प्रयोग और भी किया जा सकता है। ऐसे में घर में कदम्ब के पेड़ की डाली रखने से लाभ होता है।

यदि सास-बहू में किसी बात पर एकराय नहीं हो रही हो तो दोनों को खाने से पहले पहली रोटी निकालकर कुत्तों को खिलानी चाहिए। ऐसा करने से ग्रह अनुकूल होने लगेंगे और प्रेम भी बढ़ेगा।

Covid-19 : महामारी से बचने के लिए रोजाना करें यह चमत्कारी स्तुति

दोनों में अक्सर तकरार होती हो तो दोनों के कमरे पर उनका साथ खिंचवाया गया चित्र फ्रेम करवाकर लगाएं। इससे दोनों के मध्य मधुर संबंध बनेंगे। यह प्रयोग में लिया हुआ नुस्खा है।

सास और बहू दोनों को प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए इससे न केवल घर का माहौल शांत रहेगा बल्कि संबंधों में भी मधुरता आएगी। ऐसे में गायत्री मंत्र की रिकार्डिंग भी चलाई जा सकती है।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *