Parijat
राशिफल वास्तु टिप्स

Parijat घर की कंगाली दूर करता है ये खास पौधा, जरुर लगाएं

Parijat :  धर्म शास्त्रों में तुलसी के पौधे का काफी महत्व माना गया है. मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा लगा हो तो वहां पर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु निवास करते हैं. अगर घर में तुलसी का पौधा न हो तो आप पारिजात (Parijat) यानी हरसिंगार का पौधा भी लगा सकते हैं. इसे लगाने से भी आपको तुलसी के बराबर पुण्य मिलता है।

Parijat में माता लक्ष्मी का निवास

Parijat
Parijat

Svapn Shastra : सपने में किसी सुंदर स्त्री से आलिंग्न करना शुभ या अशुभ? जानिए

Deities Vehicle : पशु पक्षी आखिर कैसे बने देवी देवताओं की सवारी?

धार्मिक मान्यता है कि पारिजात के पौधे (Parijat) में साक्षात माता लक्ष्मी का निवास होता है। घर के आंगन में यह पौधा लगाने से मकान का वास्तु दोष दूर होता है और परिवार में सुख समृद्धि आती है। इससे नकारात्मक शक्तियां घर से दूर रहती हैं और परिवार के सदस्यों में एकता बढ़ती है।

परिवार में कलह हो जाती है दूर

ज्योतिष के मुताबिक घर में पारिजात का पौधा (Parijat) लगाने से परिवार में होने वाली कलह खत्म हो जाती है। इससे रोग दूर भागते हैं और परिवार के सदस्यों की उम्र लंबी होती है। इससे मानसिक तनाव दूर होता है और घर की आर्थिक स्थिति भी सुधर जाती है।

Shagun Shastra घर में मधुमक्खी का छत्ता बनाना, देता है खतरनाक संकेत

खुशबू से महक उठता है घर

पारिजात के पौधे (Parijat) में सफेद रंग का फूल उगता है, जिसकी खुशबू से पूरा घर महक उठता है। कहा जाता है कि माता लक्ष्मी को यह फूल बेहद प्रिय होता है। इसलिए पारिजात के फूल को घर के मंदिर में माता लक्ष्मी के चित्र पर चढ़ाना चाहिए। इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं और श्रद्धालुओं को मुंहमांगा वरदान देती हैं।

Parijat
Parijat

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in