Boys : सामुद्रिक शास्त्र भारतीय ज्योतिष का एक प्रमुख अंग है। इसके आधार पर विभिन्न अंगों की सरंचना को देख आप व्यक्ति के बारे में बता सकते हैं। किसी पुरुष के बालों को देखकर उसके बारे में कैसे आंकलन किया जा सकता है। आज हम यहां बताएंगे कि पुरुष यानि युवकों का हेयर स्टाइल उनके व्यक्तित्व के बारे में क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र…
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
1- यदि किसी मनुष्य के बाल घुंघराले हो, वह व्यक्ति प्रेमी, भावुक तथा जिददी स्वभाव वाले होते है। ऐसे व्यक्ति धनवान तथा अनेक स्त्रियों के साथ रासलीला रचाने वाले होते है।
2- यदि किसी पुरूष के बाल रूखे व कठोर हो, वह व्यक्ति कठोर एंव दुष्ट प्रकृति का होता है। ऐसे व्यक्ति की प्रत्येक व्यक्तियों से बातें मेल नहीं खाती परन्तु यदि ये मान जाये तो सबकुछ न्यौछावर भी कर देते है।
अगर शादी को लेकर परेशान हैं तो जरूर कीजिए ये टोटके : Chamtkari totke
3- यदि किसी व्यक्ति के बाल लम्बे व मजबूत हो, वह व्यक्ति काफी मिलनसार होते है,परन्तु उनको जीविका के लिए काफी संघर्ष भी करना पड़ता है। ऐसे मनुष्य संगीत व अभिनय कला आदि में निपुण होते है।
सिर्फ सुनते ही नहीं दिल की बात भी कहते हैं महिला के कान : woman’s ear
4- यदि किसी पुरूष के बाल चिकने व कोमल हो, वह व्यक्ति ईमानदार, विश्वासी तथा भावुक प्रकृति के होते है। प्रेम के मामलें में ये काफी समझदार व सकारात्मक होते है। सामाजिक दृष्टि से ये धार्मिक व सामाजिक होते है।
अगर चाहिए मोहब्बत और पैसा तो अपनाइए ये चमत्कारिक उपाय
5- जिस पुरूष के बाल तांबे के रंग एंव चमकीले हो, वह व्यक्ति चंचल, तीव्र बुद्धि एंव कामी प्रकृति का होता है। ये स्त्रियों के प्रति विशेष आकर्षित रहते है। इनके जीवन में 36 वर्ष के पश्चात स्थिरता आती है।
6- जिस पुरूष के अधिक मात्रा में बाल हो, वह व्यक्ति पण्डित, धर्मगुरू, अभिनेता, उपदेशक व विद्वान होता है।
युवकों की छाती भी खोलती है उनके कई राज, कैसी होती है उनकी गर्लफ्रेंड
7- जिस पुरूष के बहुत कम बाल हो, वह मनुष्य दरिद्री होगा या फिर राजा के तुल्य सुख भोगने वाला होगा। ऐसे मनुष्य समय के साथ न चलने पर अत्यधिक कष्ट भी उठाते है। इनका वैवाहिक जीवन सामान्य ही कहा जायेगा। इनकी सन्तान सुन्दर व नाम करने वाली होती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।