samudrik shastra : सामुद्रिक शास्त्र, भारतीय ज्योतिष का एक प्रमुख अंग है। इसके आधार पर विभिन्न अंगों की सरंचना को देख आप व्यक्ति के बारे में बता सकते हैं। किसी पुरुष के सीने को देखकर उसके बारे में कैसे आंकलन किया जा सकता है।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
1- यदि किसी व्यक्ति की चैड़ी छाती हो, व मनुष्य धनवान, वैभवशाली, व पराक्रमी होता है। ऐसे मनुष्य अपनी मेहनत के दम पर समाज के अनेक प्रकार के सुखों का भोग करते है। ये पुलिस, आर्मी आदि में कार्यरत होते है।
2- यदि किसी व्यक्ति की कठोर छाती हो, वह मनुष्य अहंकारी स्वभाव वाला एंव निडर होता है। ऐसे व्यक्ति राजा के तुल्य सुख भोगने वाले होते है। इनके कार्यो की हमेशा प्रशंसा हुआ करती है। समाजिक कार्यो में भी ये बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है।
सिर्फ सुनते ही नहीं दिल की बात भी कहते हैं महिला के कान
3- यदि किसी व्यक्ति की एक तरफ की छाती बड़ी हो तथा दूसरी तरफ की छाती छोटी हो, वह मनुष्य तेज-तर्रार, चालाक, आडम्बरी एंव धनवान होते है। ये कई स्रोतो से आमदनी करने का प्रयास करते रहते है। सम्बन्धों के मामलें में ये काफी व्यवहारिक होते है।
4- यदि किसी व्यक्ति की छाती गढढेदार हो, वह व्यक्ति शालीन, उदार व भावुक प्रकृति का होता है। ऐसे व्यक्तियों का स्त्रियों के साथ अधिक मेल-जोल रहता है। ये व्यक्ति समय के काफी पाबन्द होते है।
महिला की ओर क्यों आकर्षित होते हैं ऊंचे पेट वाले पुरुष : samudrik shastra
5- जिस व्यक्ति की छाती पर अधिक बाल हो, वह मनुष्य शारीरिक रूप से मजुबूत व बलिष्ट होता है परन्तु यदि ये शराब आदि का सेंवन करने लगे तो, इनका शरीर व धन सब बर्बाद हो सकता है। ये पुरूष भाग्य के सहारे अचानक धन प्राप्ति के फिराक में लगे रहते है।
6- यदि किसी व्यक्ति की छाती पर सामान्य बाल हो, वह मनुष्य धनवान, बुद्धिमान, विद्याप्रेमी, संगीतकार आदि होते है। इन व्यक्तियों का अधिकतर कार्यक्षेत्र न्याय से जुड़ा होता है। इनकी पत्नी क्रोधी स्वभाव की होती है।
बहुत कुछ कहते हैं महिलाओं के गाल, यकीन नहीं आता तो क्लिक करें…
7- यदि किसी व्यक्ति की छाती अन्दर की ओर झुकी हुयी हो, वह मनुष्य शंकाग्रस्त एंव अपनी बात न कह पाने वाला होता है परन्तु ऐसे व्यक्ति सामाजिक रूप से विद्वान होते है। ये किसी विषय के विशेष जानकार होते है।
8- यदि किसी व्यक्ति की छाती में एक भी बाल न हो, वह मनुष्य विश्वास के लायक नहीं होता है। ये दूसरों की बातें जानने में माहिर होते है, परन्तु अपनी बातों को गुप्त रखेंगे। इनकी पत्नी स्पष्टवादी एंव व्यवहारिक होती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।