Astrological remedies : अगरआपको लगता है कि बुरा समय आपका पीछा नहीं छोड़ रहा है या आपका बैडलक चल रहा है। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप ज्योतिष शास्त्र में बताए गए उपायों को अपना सकते हैं। इनसे आपकी परेशानियां कुछ कम हो सकती हैं। आइए बताते हैं इनके बारे में…
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
नहाते समय करें ये उपाय
अगर आपका लक साथ नहीं दे रहा तो आप रोजाना सुबह पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर स्नान करें। इससे विष्णु जी और बृहस्पतिदेव की कृपा बनी रहती है जिससे आपका भाग्योदय होता है। अगर आप शाम को नहा रहे हैं तो पानी में चुटकी भर नमक मिला लें. इससे सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है।
क्यों फड़कती है आंख? शुभ-अशुभ संकेत और वैज्ञानिक कारण flick eye
हनुमान जी की करें पूजा
यदि आपके जीवन में लागातार धन संबंधी या अन्य परेशानियां बनी हुई हैं तो पंचमुखी हनुमान जी की आराधना बेहद शुभ फलदाई रहती है। इसलिए हर मंगलवार को किसी मंदिर में जाकर पंचमुखी हनुमान जी के सामने दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। हनुमान जी की कृपा से धन, कार्य, शत्रु जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
अपने पति के दिल पर राज करती हैं इन नाम वाली लड़कियां Name Astrology
तुलसी के पास जलाएं दीपक
शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि अगर कोई इंसान रोजना तुलसी के पास दीपक जलाए तो उसके जीवन से हर प्रकार की नकारात्मक शक्ति से दूर रहती है। यहां तक की वैज्ञानिक भी इसके फायदे देखकर इसे बड़ा शुभ मानते हैं।
बहुत ही मजेदार होते हैं इन राशि के लोग, जानें क्या कहती है आपकी राशि
पूजा करके शंख बजाने से भी मिलता है लाभ
अगर अपने घर के किसी हिस्से में आप वास्तु दोष महसूस करते हों या पाते हों, तो उस जगह पर आपको सुबह शाम शंख बजाना चाहिए। यदि घर में शंख न हो तो उसकी जगह आप पूजा करने के बाद घंटी भी बजा सकते हैं। इनसे निकलने वाली ध्वनि से वातावरण की नकरात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।
मैरिज लाइफ में लगेगा रोमांस का तड़का, गुरुवार के दिन करें ये उपाय
बंद घड़ी को घर में न रहने दें
वास्तु शास्त्र में बंद घड़ी को बहुत अशुभ माना जाता है। दरअसल वास्तु के अनुसार रुकी हुई घड़ी आपके अच्छे भाग्य को रोक देती है। ऐसे में यदि आपके घर में कोई खराब घड़ी है तो उसे तत्काल सही करने की कोशिश करें या फिर उसे घर से बाहर कर दीजिए। इसके अलावा बेड के नीचे जूते-चप्पल या फालतू के सामान को नहीं रखना चाहिए, क्योंकि माना जाता है कि ऐसा करने से ये मां लक्ष्मी के रास्ते को रोकता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।