Kharmaas 2021 1 ganeshavoice.in अगले 30 दिनों तक यह कार्य किए तो लाइफ पर पड़ेगा बेड इफैक्ट : khar Maas 2021
राशिफल व्रत एवं त्यौहार

अगले 30 दिनों तक यह कार्य किए तो लाइफ पर पड़ेगा बेड इफैक्ट : khar Maas 2021

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in अगले 30 दिनों तक यह कार्य किए तो लाइफ पर पड़ेगा बेड इफैक्ट : khar Maas 2021

khar Maas 2021 : सनातन धर्म में हर काम करने के लिए सही समय बताया गया है। यदि अच्‍छे काम भी गलत समय या मुहूर्त में किए जाएं तो वे भी बुरे फल देते हैं. ऐसा ही एक समय होता है खरमास का। इस महीने को शुभ कामों के लिए बहुत अशुभ माना गया है। यह महीना तब लगता है, जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं। चूंकि सूर्य हर राशि में एक महीने तक रहता है इसलिए धनु में रहने के दौरान सारे शुभ काम बंद रहते हैं। ज्‍योतिष के मुताबिक धनु राशि में रहने के दौरान सूर्य का तेज कम हो जाता है, इस कारण इस दौरान किए गए काम शुभ फल नहीं देते हैं। इस साल खरमास 16 दिसंबर 2021 से शुरू होगा और 14 जनवरी 2022 में खत्‍म होगा।

Kharmaas 2021 1 ganeshavoice.in अगले 30 दिनों तक यह कार्य किए तो लाइफ पर पड़ेगा बेड इफैक्ट : khar Maas 2021

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खरमास में न करें ये काम

खरमास को मलमास भी कहा जाता है। धर्म और ज्‍योतिष में कुछ ऐसे कामों के बारे में बताया गया है, जिन्‍हें इस महीने में करने के बुरे नतीजे मिलते हैं।

– खरमास में शादी-सगाई जैसे शुभ काम नहीं करने चाहिए। वरना दूल्‍हा-दुल्‍हन के जीवन में मुश्किलें आती हैं। उनका रिश्‍ता मजबूत नहीं बन पाता है।
– खरमास में बहू-बेटी की मायके-ससुराल के लिए विदाई भी नहीं करना चाहिए।
– खरमास में मुंडन संस्कार या यज्ञोपवीत नहीं करना चाहिए।

2022 में राहु इन राशि वालों का बदलेगा भाग्य, देगा बेशुमार धन दौलत

– खरमास में नया घर-गाड़ी खरीदना, गृह प्रवेश करना भी अशुभ होता है।
– खरमास में नया व्‍यापार या कोई भी नया काम शुरू न करें। ऐसा करना आपको धन हानि करा सकता है।
– खरमास में गुरु या महिला का अपमान करना, गाय को कष्‍ट देना, जिंदगी में बड़ा संकट ला सकता है।
– खरमास में गेहूं, चावल, सफेद धान, मूंग, जौ, तिल, कटहल, आम, सौंठ, जीरा, आंवला, सुपारी सेंधा नमक नहीं खाना चाहिए। इस महीने में ज्‍वार, बाजरा जैसे मोटे आटे खाना चाहिए।

Vastu Tip बांसुरी के 10 फैक्ट, जो बदल देंगे आपके जीवन को

खरमास में ये काम करने से होगा लाभ
खरमास या मलमास में कमजोर सूर्य के नकारात्‍मक प्रभाव से बचने के लिए सूर्य देव की आराधना करना चाहिए। इसके अलावा रोजाना आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना और विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करना बहुत लाभदायी साबित होता है। खरमास में सूर्य के साथ-साथ भगवान विष्‍णु की पूजा-आराधना करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है। इसके अलावा रोज तुलसी पूजा करने से भी बहुत लाभ होगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in