Laughing Buddha
राशिफल वास्तु टिप्स

Laughing Buddha : नौकरी-व्यापार में होगा लाभ, यदि इस तरह रखेंगे लॉफिंग बुद्धा

Laughing Buddha : फेंगशुई टिप्स में लॉफिंग बुद्धा का विशेष महत्व है। फेंगशुई के मुताबिक इसे घर में रखन से घर-परिवार खुशहाल रहता है। साथ ही कर्ज की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। दरअसल लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति सुख, संपत्ति और खुशहाली का प्रतीक मानी जाती है। जानते हैं कि घर में लॉफिंग बुद्धा की प्रतिमा किस प्रकार रखना लाभकारी है।

Laughing Buddha

Laughing Buddha
Laughing Buddha

Numerology : साहसी व कर्मठ होते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग

Svapn Shastra : सपने में किसी सुंदर स्त्री से आलिंग्न करना शुभ या अशुभ? जानिए

– लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर के मुख्य दरवाजे के सामने रखना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके अलावा इसका सकारात्मक असर घर आने वाले आगंतुकों पर भी होता है। घर के दरवाजे पर इसे इस प्रकार रखना चाहिए जिससे कि घर में आने वाले हर व्यक्ति को दिखाई दे। लाफिंग बुद्धा को बेडरूम में नहीं रखना चाहिए।

– लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा को को ढाई से तीन फुट की ऊंचाई पर रखना शुभ होता है। वहीं किचन में भी लाफिंग बुद्धा को नहीं रखना चाहिए। वहीं अगर घर में कलह का वातावरण बना रहता है तो ऐसे में बैठी हुई लाफिंग बुद्धा की मूर्ति ही लाभदायक साबित होगी। ऊंचे हाथ किए हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति कभी न रखें।

– बाजार में लाफिंग बुद्धा की मूर्तियां कई डिजाइन में मिलती हैं, लेकिन हंसता हुआ लाफिंग बुद्धा, थैला लिए हुआ लाफिंग बुद्धा और धातु का बना हुआ लाफिंग बुद्धा घर में रखना शुभ होता है।

Laughing Buddha
Laughing Buddha

– फेंगशुई के अनुसार हंसते हुए बैठे लाफिंग बुद्धा सबसे अधिक शुभ फल देते हैं। लाफिंग बुद्धा को सही दिशा में रखने से जीवन में खुशियां आती है। ऐसे में लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा पूरब दिशा में रखना चाहिए। इससे घर में खुशियां आती हैं। साथ ही परिवार के सदस्यों को नौकरी-व्यापार में तरक्की मिलती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in