shivling 1 ganeshavoice.in आज करें दूध से जुड़े ये उपाय, करेंगे आपकी हर मुश्किल आसान Measures of milk
चमत्कारी उपाय रावण संहिता राशिफल

आज करें दूध से जुड़े ये उपाय, करेंगे आपकी हर मुश्किल आसान Measures of milk

Measures of milk अगर आपको तेजी से सफलता प्राप्त करनी है, तो मेहनत और भाग्य दोनों का साथ होना बहुत जरूरी है। इस परेशानी से बचने के लिए दूध से जुड़े कुछ उपाय मददगार हो सकते हैं। दरअसल दूध को चंद्रमा का कारक माना जाता है। ऐसे में दूध से जुड़े उपाय ग्रह शांति के लिए काफी कारगर माने जाते हैं। साथ ही इसके जरिए नजरदोष, दुर्घटना, पैसों की किल्लत जैसी समस्याएं भी दूर की जा सकती हैं।

shivling 1 ganeshavoice.in आज करें दूध से जुड़े ये उपाय, करेंगे आपकी हर मुश्किल आसान Measures of milk

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

ग्रह शांति के लिए
यदि जीवन में समस्याएं खराब ग्रहदशा की वजह से हैं तो 7 सोमवार को किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें। इससे ग्रहों के बुरे प्रभाव दूर होते हैं और तमाम कष्ट मिट जाते हैं।

सफलता प्राप्ति के लिए
अगर घर के आर्थिक हालात बिगड़े हुए हैं तो इसे संवारने के लिए शिवलिंग पर दूध मिश्रित जल चढ़ाएं। साथ ही रुद्राक्ष की माला से ओम सोमेश्वराय नमः का कम से कम एक माला जाप करें। हर पूर्णिमा के दिन दूध मिश्रित जल से चन्द्रमा को अर्घ्य दें। इससे आपके घर के लोगों के लिए तमाम रास्ते खुलेंगे और हर काम में सफलता मिलेगी जिससे परिवार में सुख समृद्धि आने लगेगी।

र​तिक्रिया के लिए कौन सा समय रहता है उत्तम, दिन या रात? Ratikriya

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए
हर सोमवार और शुक्रवार को पीपल के नीचे खड़े होकर चीनी, दूध, घी और पानी को मिलाकर पीपल की जड़ में अर्पित करें। इससे सोया हुआ भाग्य भी जाग जाता है और माता लक्ष्मी की कृपा से अपार धन बरसता है।

बीमारी से मुक्ति के लिए
पानी में कच्चा दूध मिलाकर हर सोमवार की रात को शिवलिंग पर चढ़ाएं। इस दौरान ओम जूं सः मंत्र का एक माला जाप करते रहें. मान्यता है कि इस उपाय से आपकी बीमारी में काफी लाभ मिलता है। अगर दवा असर न कर रही हो, तो करने लगेगी। लेकिन ध्यान रखें किसी भी उपाय को करने के साथ दवाओं को सही समय पर लेते रहें।

इन तीन राशि वालों पर होगी जबरदस्त धन वर्षा, बन रहा बुधादित्य योग 

दुर्घटना से बचने के लिए
अगर बार-बार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं तो 400 ग्राम चावल दूध से धोकर किसी बहती नदी में प्रवाहित कर दें। लगातार 7 सोमवार को ये उपाय करें। इससे आपका खतरा टल जाएगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Measures of milk
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in