bhojan thali 1 ganeshavoice.in भूलकर भी इन 5 लोगों के घर नहीं करना चाहिए भोजन, लगता है पाप life mantra
जीवन मंत्र ज्योतिष जानकारी राशिफल

भूलकर भी इन 5 लोगों के घर नहीं करना चाहिए भोजन, लगता है पाप life mantra

life mantra : जिंदगी के अंतिम सत्‍य मृत्‍यु और उसके बाद के आत्‍मा के सफर के साथ-साथ अच्‍छा जीवन जीने के तरीके के बारे में भी गरुड़ पुराण में विस्‍तार से बताया गया है। इसीलिए इसे महापुराण माना गया है। गरुड़ पुराण बताता है कि व्‍यक्ति के कर्म कैसे होने चाहिए। कौन से कर्म उसे पुण्‍य दिलाते हैं और किन कर्मों के कारण वो पाप के बोझ तले दबता जाता है। गरुड़ पुराण में बताया गया है कि कुछ लोगों के घर में भोजन करने से व्‍यक्ति पाप का भागीदार बनता है इसलिए इन लोगों के घर पर कभी भी भोजन नहीं करना चाहिए।

bhojan thali 1 ganeshavoice.in भूलकर भी इन 5 लोगों के घर नहीं करना चाहिए भोजन, लगता है पाप life mantra

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

इन लोगों के घर कभी न करें भोजन

– ऐसे अपराधी व्‍यक्ति जिनका अपराध साबित हो चुका हो उनके घर भोजन न करें। इसके 2 कारण हैं। पहला, ऐसे लोगों पर भरोसा करना उचित नहीं है। दूसरा अपराध में शामिल लोग नकारात्‍मकता से भरे होते हैं, उनके यहां भोजन करने से वो नकारात्‍मकता आप में भी आ सकती है।

– बीमार व्‍यक्ति के घर में भोजन न करें। ऐसे घरों में बैक्‍टीरिया हो सकते हैं जो भोजन के जरिए आप के अंदर जा सकते हैं और आपको भी बीमार कर सकते हैं।

सिर की बनावट भी खोलता है आपके नेचर और फ्यूचर के राज, जानिए खास बातें 

– ब्‍याज का काम करने वाले लोगों के घर पर भी कभी कुछ ना खाएं-पिएं। ब्‍याज से मिले पैसे में लोगों का दुख-दर्द, मजबूरी छिपी होती है। ऐसे पैसे का उपभोग व्‍यक्ति को पापी बनाता है।

– नशे से जुड़ी चीजों का व्‍यापार करने वाला व्‍यक्ति बहुत पापी होता है क्‍योंकि वह अपने व्‍यापार से कई लोगों की सेहत खराब करता है। यहां तक कि उनकी मौत का कारण भी बनता है. ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर है। वहीं इनके घर का पानी भी नहीं पीना चाहिए।

इन लोगों को हो सकता है बड़ा धन लाभ, मेहरबान हुए सूर्य, बुध और मंगल 

– गुस्‍सैल व्यक्ति नकारात्‍मकता से भरा रहता है। धीरे-धीरे ऐसे लोगों के घर की हर चीज में निगेटिविटी आ जाती है। इसलिए इनके घर की भी कोई चीज नहीं खानी चाहिए।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in