kaal sarp dosha 1 ganeshavoice.in तुरंत दूर होगा काल सर्प दोष, यदि करेंगे ये पांच अचूक उपाय Kaal Sarp Dosh remedies
ज्योतिष जानकारी राशिफल लाल किताब

तुरंत दूर होगा काल सर्प दोष, यदि करेंगे ये पांच अचूक उपाय Kaal Sarp Dosh remedies

Kaal Sarp Dosh remedies : ज्योतिषीय पुस्तक लाल किताब (Lal Kitab) के माध्यम से काल सर्प दोष (Kaal Sarp Dosh) को दूर किया जाता है। लाल किताब के अनुसार राहु और केतु के होने के कारण प्रत्येक खाने में अलग-अलग स्थितियां बनती हैं।

kaal sarp dosha 1 ganeshavoice.in तुरंत दूर होगा काल सर्प दोष, यदि करेंगे ये पांच अचूक उपाय Kaal Sarp Dosh remedies

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

लाल किताब में काल सर्प दोष ( Kaal Sarp Dosh) और प्रत्येक कष्ट का उपाय भी अलग-अलग बताया गया है। इन दोष का कुल मिलाकर 12 उपाय लाल किताब में बताया गया है। उन 12 उपायों में से 5 उपाय बहुत ही साधारण उपाय हैं।

कालसर्प दोष/Kaal Sarp Dosh के कारण और उनके प्रभाव

  • बुरे कर्म करने की वजह से जब हमारा भाग्य खराब हो जाता है, तो काल सर्प दोष का योग बनता है।
  •  काल सर्प दोष का सबसे बड़ा कारण राशि में राहु का नीच होना होता है।
  • घर में बाथरूम या सीढ़ियां जब खराब हो जाती हैं, तो इसका प्रभाव भी हमारे राशि पर पड़ता है और वह काल सर्प दोष बन जाता है।
  •  जब घर के मुख्य द्वार दब जाते हैं या खराब हो जाते है, तो यह काल सर्प दोष का योग बनाता है।
  •  ससुराल पक्ष से संबंध खराब बनाकर रखना, कटु वचन का इस्तेमाल करना, शराब पीना तथा जैसे खराब कारणों से काल सर्प दोष बनता है।

किसान आंदोलन : सच हुई भविष्यवाणी, किसानों के सामने क्यों झुके पीएम मोदी ?

  •  राहु के नीच होने से ही काल सर्प दोष योग बनता है।
  •  राहु ग्रह के प्रभाव से काला जादू, तंत्र, टोना आदि करना या रात को सपने ही सपने आना, यह सब काल सर्प दोष योग का कारण ही माना जाता है।
  •  राहु के नीच होने से ही काम में अचानक अड़चनें आना, आशंका होते रहना, मन में डर और बेचैनी बने रहना, किसी पर विश्वास ना होना, यह सब कारण काल सर्प दोष होने के कारण होते है।
  •  राहु के अशुभ होने की वजह से हम किसी को भी दुश्मन बना लेते हैं। हम बेईमान और धोखेबाज बन जाते हैं। ऐसी परिस्थिति में अक्सर हममें कुछ ऐसी आदत देखी जाती हैं, पेट के बल सोने की आदत, अपने निर्णय को बार-बार बदलते रहना, पानी, आग और ऊंचाई से बहुत ज्यादा डर लगना। यह सभी काल सर्प दोष के लक्षण होते हैं।

इन मंदिरों में आखिर क्यों माथा टेकते हैं बड़े बड़े राजनेता ? जानिए असली वजह

काल सर्प दोष से बचने के 5 अचूक उपाय/Kaal Sarp Dosh remedies

  • हमेशा खाना किचन में बैठ कर खाएं।
  •  घर की दीवार और बाथरूम को हमेशा साफ रखें।
  •  धार्मिक स्थान की सीढ़ियों पर 10 दिन तक पोछा लगाएं।
  •  काल सर्प योग से बचने के लिए माथे पर चंदन का तिलक लगाएं और घर में ठोस चांदी की हाथी रखें।
  •  काल सर्प दोष से बचने के लिए मंगलवार या बृहस्पतिवार का उपाय जरूर करें। हनुमान चालीसा का पाठ प्रतिदिन करें।

यशराज कनिया कुमार, वैदिक एवं अंक ज्योतिषी

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Kaal Sarp Dosh remedies
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in