1580472965 5897 1 ganeshavoice.in हेल्दी सेहत के लिए दौड़ना सही या पैदल चलना, जानिए दोनों के 5 फायदे healthy health
घरेलू नुस्खे राशिफल

हेल्दी सेहत के लिए दौड़ना सही या पैदल चलना, जानिए दोनों के 5 फायदे healthy health

healthy health : भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत का ख्‍याल रखना भी जरूरी है। आज के वक्‍त में वेल्‍थ के साथ हेल्‍थ भी जरूरी है। वहीं देखा जाएं तो बहुत से लोग हेल्‍थ को लेकर काफी सजग नजरआने लगे हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में हेल्‍थ को लेकर एक सही गोल पर नहीं पहुंच पाते हैं। लोग अक्‍सर समझ नहीं पाते हैं कि उनके लिए वॉकिंग करना अच्‍छा है या दौड़ना। तो आइए जानते हैं दोनों में से क्‍या बेहतर है –

1580472965 5897 1 ganeshavoice.in हेल्दी सेहत के लिए दौड़ना सही या पैदल चलना, जानिए दोनों के 5 फायदे healthy health

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

आपको बता दें कि दोनों ही कार्डियो एक्‍सरसाइज हैं और दोनों को अलग – अलग लाभ हैं।

मार्निंग वॉकिंग
– वॉकिंग के लिए बहुत अधिक तैयारी की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए शूज अच्‍छे होना जरूरी है। एक्‍सपर्ट के अनुसार रोज 35 से 40 मिनट चलना ही चाहिए। वॉकिंगभी एक कार्डियों एक्‍सरसाइज है। वॉक करने से हार्ट बीमारी से निजात मिलती है, हड्डियां मजबूत होती है। मांसपेशियां की शक्ति बढ़ाने में मदद होती है, एक्‍स्‍ट्रा चर्बी कम होती है। नि‍यमित रूप से रोज वॉक करने पर दिल की बीमारी का खतरा, टाइप 2 डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारी से राहत मिलती है। वॉक करने से ब्‍लड सुर्कलेशन भी अच्‍छा होता है। मूड अच्‍छा रहता है। तनाव कम होता है। वजन कम करने में मदद मिलती है।

नवरात्रि व्रत में जी भरकर खाएं मखाने, सेहत को होंगे गजब के फायदे 

– तेज गति से चलने पर 9.3 फीसदी दिल की बीमारी की आशंका कम हो जाती है।
– 7.2 फीसदी तक रक्‍तचाप का खतरा कम हो जाता है।
– 12 फीसदी डा‍यबिटीज का खतरा कम किया जा सकता है।
– 4.3 फीसदी कोलेस्‍ट्रोल का खतरा कम किया जा सकता है।
– प्रतिदिन 10 हजार कदम चलने से कई गंभीर बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

पैर के अंगूठे से लेकर सिर के बाल तक फायदा पहुंचाता है एलोविरा

दौड़ना – शुरूआत में दौड़ने के लिए कुछ परेशानी आ सकती है। जैसे भागते-भागते पैर मुड़ जाना, गिर जाना। नियमित रूप से करने पर रूटिन में आ जाता है। दौड़ने से कई सारी बीमारियों से निजात मिलती है। अगर आपको दिल की बीमारी या श्‍वास की बीमारी है तो वॉकिंग करना बेहतर है। अन्‍यथा समस्या हो सकती है। तो आइए जानते हैं दौड़ने से होने वालेलाभ के बारे में –

दौड़ने के फायदे

– रक्‍त संचार बढ़ता है।
– मांसपेशियों मजबूत होती है।
– तेजी से वजन कम करने के लिए दौड़ना बेहतर विकल्‍प है।
– डायबिटीज का खतरा कम होता है। इंसुलिन बनने की प्रक्रिया बेहतर होती है।
– दौड़ने से आत्‍मविश्‍वास भी बढ़ता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged healthy health
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in