makhane khane ke fayde 1
घरेलू नुस्खे राशिफल

नवरात्रि व्रत में जी भरकर खाएं मखाने, सेहत को होंगे गजब के फायदे Navratri vrat

Navratri vrat : नवरात्रि में अगर आप उपवास रख रहे हैं, तो ऐसी चीजों का सेवन करें जो आपको ऊर्जा के साथ सेहत के फायदे भी दे सके। मखाना भी उपवास में लिया जाने वाला ऐसा ही मेवा है जो आपको सेहत के कई फायदे दे सकता है। उन्हीं में से 5 फायदे हम आपको बता रहे हैं –

makhane khane ke fayde 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

1 Navratri vrat उपवास में यह आहार हल्का एवं पाचक होता है जो आपकी भूख को भी कंट्रोल करेगा और आपको जरूर ऊर्जा भी देगा।

2  Navratri vrat व्रत के दौरान कभी-कभी चिड़चिड़ापन और तनाव भी होता है। ऐसे में य‍ह तनाव को कम करने में मदद करता है और मन और मस्तिष्क को शांत रखता है।

पैर के अंगूठे से लेकर सिर के बाल तक फायदा पहुंचाता है एलोविरा Aloe Vera Benefits

3 Navratri vrat अगर व्रत के दौरान आपको नींद न आने की समस्या हो रही है, तो मखाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। रात को सोने से पहले दूध के साथ इसका सेवन करें और पाएं चैन की नींद।

4 Navratri vrat अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो उपवास के दौरान मखाना आपके लिए बेस्ट फूड साबित हो सकता है। इससे शुगर कंट्रोल में मदद मिलती है।

5 Navratri vrat यह कैल्शियम का एक अच्छा सोर्स है। इससे कैल्शियम की आपूर्ति के साथ ही आपकी हड्डियां भी मजबूत होती हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Navratri vrat
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in