Garuda Purana : किसी भी इंसान के अच्छे या बुरे कर्मों का फल उसे मिलता ही है। ऐसा गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में बताया गया है। गरुड़ पुराण में वर्णित 19 हजार के ज्यादा श्लोक पुण्य और पाप कर्म के बारे में बताते हैं। दरअसल एक बार भागवान विष्णु से महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ ने प्राणियों की मृत्यु के बाद होने वाली स्थितियों के बारे में पूछा।
Budh Vakri 2022 : इन 4 राशि वालों की बढ़ सकतीं हैं मुश्किलें!
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भगवान विष्णु ने गरुड़ की जिज्ञासा के समाधान के लिए जो कुछ भी बताया उसका जिक्र गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में किया गया है। गरुड़ पुराण में बताया गया है कि महिलाएं जब दो आवश्यक काम करतीं हों तब पुरुषों को उन्हें नहीं देखाना चाहिए। आगे इस बारे में जानते हैं।
स्नान के वक्त
गरुड़ पुराण के मुताबिक जब कोई महिला बिना वस्त्र के स्नान कर रहीं हों तब पुरुष को उन्हें नहीं देखना चाहिए। इस स्थिति में यदि परुष किसी महिला को देखता है तो वह पाप का भागी बनता है। जिस कारण उसके सारे पुण्य कर्म नष्ट हो जाते हैं। इतना ही नहीं ऐसे पुरुषों के नरक में भी कठोर सजा मिलती है।
यह मणि पहनते ही बरसने लगता है अपार धन-वैभव shukramani
स्तनपान के समय
महिलाएं स्तनपान के द्वारा अपने शिशु को आहार देती हैं। आहार ग्रहण करते वक्त शिशु मासूम और अबोध होता है। ऐसे में दूध पिलाते वक्त उनके स्तन को कभी नहीं देखना चाहिए। अगर कोई पुरुष गरुड़ पुराण के इस नियम का उलंघन करके बुरी नियत से देखता है तो वह बहुत बड़े पाप का भागीदार बनता है। ऐसे पापी पुरुष को मरनोपरांत नरक में कठोर यातनाएं झेलनी पड़ती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।