आम लोग हो या Film Artist सभी को ऊँचाइयों पर जाने की तमन्ना होती है I बड़े सपने होते है I बहुत कुछ करना चाहते है जीवन में परन्तु कर नही पाते है I या उनको कोई ऐसा रास्ता नही मिल पाता है जिससे वो आगे बढ़ सके I आज हम आपको बता रहे है एक ऐसा उपाय जिसके करने से पलट जाती है किस्मत …
शुक्र Venus प्रधान लोगो की पसंद सोमरस और …
ज्योतिष में हम स्फटिक को शुक्र ग्रह और लक्ष्मी जी से जोड़ते है। सनातन धर्म में हम स्फटिक को शिवजी और कुछ जगह सरस्वती देवी से जोड़ते है। स्फटिक एक प्राकृतिक Water-Purifier भी है, यदि आप स्फ़टिक को रात भर पानी में डुबाकर रखते है और प्रातः वो जलपान करते है तो स्फटिक पानी की तमाम अशुध्दियों को वाष्पीकृत कर देता है साथ ही इसके कुदरती गुण आपके पेट को साँफ़ करना शुरू कर देते है।
जाने तुला, वृश्चिक और धनु राशी के गुण और अवगुण Astrology
इसके अलावा स्फ़टिक वाले पानी पीने से आपका लिवर और किडनी के बाहर भी एक सुरक्षाकवच तैयार होता जाता है जो कई बार आपको शराब से संबंधित या दूषित आहत से संबंधित छोटी-मोटी बीमारियों से बचा लेता है।
चाँदी अर्थात चंद्र और/या शुक्र, स्फ़टिक यानी शुक्र..आपको रात के वक़्त चाँदी के गिलास में पानी भरकर स्फ़टिक डुबाकर रखना है और सुबह चम्मच से स्फ़टिक निकालकर वो जल ग्रहण करना है।
गज़ब होते है मकर, कुम्भ और मीन राशी के जातक Astrology
ये कोई टोटका नहीं है बल्कि वैज्ञानिक आधार को ध्यान में रखकर आपके चंद्र और शुक्र को संयुक्त रूप से बली करने का सर्वोच्च उपाय हैं जो बड़े-बड़े नेता, फिल्मी कलाकार आदि भी करते है, पर बताते नहीं।
जाने मेष, वृषभ और मिथुन राशी Rashi के गुण और अवगुण
इस उपाय से रात्र भर “चंद्र-शुक्र” का मिलन होता है जो कि भौतिक सुख के नजरिये से बहुत ही सुखद स्थिति मानी गयी है। इस जलपान से 10-15 दिनों के बाद आपको अपने आप फर्क समझ आने लगेगा, मानसिक शांति बढ़ेगी, क्रोध पर आसानी से नियंत्रण होना शुरू हो जायेगा, धन संजोये रखने के विचार बढेंगे, तामसिक विचार आने अचानक से बंद हो जाएंगे, वाणी में मिठास आयेगी, चेहरे के कील-मुहाँसे अलविदा बोल देगे, समाज में आपके कार्यों की तारीफ़ होगी परिणामस्वरूप आपकी लोकप्रियता आसमान छूते रहेंगी। मेहनत उतनी ही पर चमत्कारीक परिणाम से आप स्वंय हतप्रभ रह जायेंगे।