tarot cards1 ganeshavoice.in जानिए क्या है टैरो रहस्य, भविष्य बताने के लिए कैसे करते हैं ये काम
टैरो कार्ड राशिफल

जानिए क्या है टैरो रहस्य, भविष्य बताने के लिए कैसे करते हैं ये काम

Pritee sanjay 1 ganeshavoice.in जानिए क्या है टैरो रहस्य, भविष्य बताने के लिए कैसे करते हैं ये काम
प्रीति संजय, टैरो कार्ड रीडर

By : प्रीति संजय, टैरो कार्ड रीडर

नई दिल्ली। अपने इस लेख में हम आपको टैरो कार्ड के रूप स्वरूप से परिचित कराएंगे। टैरो कार्ड संख्या में कुल 78 होते हैं। इनके दो प्रकार होते हैं मेजर अरकाना और माइनर अरकाना। अरकाना का अर्थ है रहस्य। यह शब्द लैटिन ऑरकेनस से आया है। मेजर अरकाना में मृत्यु, कामना, प्रेम आदि के चित्रों के साथ 22 कार्ड होते हैं। माइनर अरकाना में कुल 56 होते हैं। इनमें भी 12 का एक खंड होता है। हर एक खंड अलग-अलग भावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है।

ज्योतिषी से नि:शुल्क बात करने के लिए यहां क्लीक करें।

आप बाजार से कोई भी टैरो कार्ड डेक खरीद सकते हैं, बस ध्यान रखें कि एक बार जो भी सुविधानुसार कार्ड डेक खरीदें उसे अपना गहरा और आत्मीय सम्मान दें।

सलाह दी जाती है कि कार्ड को सामान्य पैक में रखना या रेशमी कपड़े में लपेट कर रखना दोनों उचित हैं किंतु उनके प्रति आपकी भावनाएं गहरी होनी चाहिए। धीरे-धीरे कार्डों से आपका नाता गहरा होने लगता है। जैसे जैसे आपकी इन कार्डों के साथ करीबी तथा अनुभव बढ़ता जाता है।

रावण और रंभा : रावण का अप्सरा रंभा से क्या था कनेक्शन, जानिए अभी

आप उनके संकेत तथा व्याख्याए और अधिक अर्थवान होकर पकड़ने में सक्षम होते जाते हैं। आप उनके साथ जीते हैं, अपनी उर्जा से उन्हें आप्लावित करते हैं तथा इस बंधन को इतना सम्मानजनक, उच्च एवं आत्मीय बनाते हैं कि यह आप से संवाद करने लगते हैं।

सबसे महत्वपूर्ण है विश्वास तथा सहजता। अभ्यास की निरंतरता आपको निपुण बनाती हैं। कार्ड का जो पैक आपका है उसे अपने पास रखें। किसी और को ना दें। वह आपके लिए विशेष है और आप उनके लिए। एक बार उनसे गहरी मित्रता हो गई तो आप उनसे बहुत से संदेश प्राप्त करने में सफल होने लगेंगे।

ज्योतिषी से नि:शुल्क बात करने के लिए यहां क्लीक करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *