radish or mooli 1 ganeshavoice.in सफेद मूली से दूर होगी रुपये पैसे की तंगी, एक बार जरुर आजमाएं ये उपाय white radish
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

सफेद मूली से दूर होगी रुपये पैसे की तंगी, एक बार जरुर आजमाएं ये उपाय white radish

white radish : आज के वक्त में अमूमन सभी लोग आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं। इसके अलावा भी कई तरह की परेशानियों से आज का मानव जूझ रहा है। लाल किताब में ऐसे कई टोटके हैं, जो परेशानियों से मुक्ति दिलाने में अद्भुत चमत्कार की तरह काम करते हैं।

radish or mooli 1 ganeshavoice.in सफेद मूली से दूर होगी रुपये पैसे की तंगी, एक बार जरुर आजमाएं ये उपाय white radish

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

आर्थिक संकट
रात में साने से पहले अपने तकिए के नीचे सफेद मूली रखकर सोए। सुबह उठ कर स्नान आदि करने के बाद ये मूली शिव मंदिर में भगवान शिव को अर्पित कर दें। ये उपाय न केवल धन संकट को दूर करेगा बल्कि इससे राहु ग्रह से मिल रहे कष्ट भी कम होंगे। मूली राहु ग्रह से जुड़ा माना गया है।

तांबे के लोटे में जल
अगर आप पर मिथ्या आरोप या झूठा केस लगा हो या आपके मान-सम्मान या धन की हानि हो रही हो तो आपको लाल किताब के इस उपाय से जरूर लाभ मिलेगा। इसके लिए रोज रात को सोने से पहले अपने सिराहने तांबे के लोटे में जल भर कर रख दें। अगले दिन भोर में उठ कर ये जल आप इसे सड़क के किनारे डाल दें। जल डालते हुए आपके पैर पर ये जल नहीं पड़ना चाहिए। इस उपाय से आपके रोग और लोगों से हुए मनमुटाव भी दूर होंगे।

घर में धन की बारिश करा सकता है ये छोटा सा काम : Vastu tips

एक बिस्तर पर सोएं
यदि पति या पत्नी के बीच अनबन रहती हो या वैवाहिक जीवन सुखमय न हो तो अपने बिस्तर, चादर या गद्दे पर नजर डालें। यदि एक बेड न या गद्दे अलग-अलग हो या चादर ओढ़ने की अलग हो तो इसे बदल कर एक कर लें। अलग- अलग चादर, बिस्तर या गद्दा रिश्ते में अलगाव का कारण होता है। एक साथ सोने से रिश्ते मजबूत होते हैं।

संतान सुख के लिए
यदि आपकी संतान नहीं हो रही तो आपको रोज रात में सोने से पहले दूध पीना चाहिए। इस दूध में शुद्ध चांदी के तार को डाल कर उबाले और तब इस दूध को पीएं। पति-पत्नी दोनों को ही ऐसा करना होगा। इससे संतान होने की संभावना बढ़ेगी और चांदी बांझपन को दूर करता है। वहीं पुरुषों में चांदी धातु संबंधी दोष दूर कर शुक्राणु को बलवान बनाता है।

चूहे और छछूंदर का घर में रहना शुभ या अशुभ : Shakun Apshakun

बुरी बला के लिए
यदि आपके ऊपर बुरी बला हो या किसी भूत-प्रेत का साया हो तो आप रात को सोने से पहले अपने सिराहने जटा वाला नारियल और कोयला रख दें और अगले दिन इसे किसी बहते जल में प्रवाहित कर दें। इससे आप पर आई बला टल जाएगी। ये उपाय शनि के कष्ट को भी दूर करता है।

नोट : कृपया एक बार में एक ही उपाय करें। सभी उपाय एकसाथ नहीं करने चाहिए।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in