589037357 H 1 ganeshavoice.in घर में रख लें मिट्टी की ये चीजें, सोने सी चमक जाएगी किस्‍मत Vastu Tips For Goodluck
राशिफल वास्तु टिप्स

घर में रख लें मिट्टी की ये चीजें, सोने सी चमक जाएगी किस्‍मत Vastu Tips For Goodluck

Vastu Tips For Goodluck : मिट्टी के बर्तनों का चलन फिर से शुरू हो गया है। वैसे तो लोग पर्यावरण की दृष्टि से इनके उपयोग को बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक भी मिट्टी के बर्तनों का घर में होना बेहद शुभ होता है। मिट्टी के बर्तनों का उपयोग अच्‍छी सेहत और अच्‍छा पर्यावरण देता है। वहीं घर की सजावट में मिट्टी के बर्तनों या चीजों का उपयोग किस्‍मत चमका देता है। हालांकि इसके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि मिट्टी के किस बर्तन को किस दिशा में रखना चाहिए।

589037357 H 1 ganeshavoice.in घर में रख लें मिट्टी की ये चीजें, सोने सी चमक जाएगी किस्‍मत Vastu Tips For Goodluck

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

मिट्टी से बनी मूर्तियां
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में हमेशा मिट्टी से बनी मूर्तियों की पूजा करनी चाहिए। बल्कि मंदिरों में भी मिट्टी की मूर्तियों की ही पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से घर में धन-धान्‍य भरा रहता है। लेकिन याद रखें कि ये मूर्तियां घर के उत्तर-पूर्व में रखें।

मिट्टी से बनीं सजावटी चीजें
उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) और दक्षिण-पश्चिम दिशा का संबंध पृथ्वी तत्व से होता है। लिहाजा घर की इन दिशाओं में मिट्टी से बनीं सजावटी चीजें रखना बहुत शुभ होता है। ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

ग्रहों की खराब दशा भी बनती है डायबिटीज Diabetes का कारण, ऐसे करें बचाव

मिट्टी का घड़ा
उत्तर दिशा में मिट्टी का घड़ा रखना किस्‍मत बदल सकता है। इस दिशा में रखा गया मिट्टी का घड़ा घर की नकारात्‍मकता भी खत्‍म करता है और आर्थिक स्थिति भी बेहतर करता है। याद रखें कि मटका खाली न रहे। थोड़े-थोड़े समय में इसका पानी बदलते रहें।

मिट्टी के दीपक
वैसे तो अब ज्‍यादातर घरों में लोग पूजा के समय धातु के दीपकों का ही उपयोग करते हैं लेकिन वास्‍तु शास्‍त्र की मानें तो हमेशा मिट्टी के दीपकों का उपयोग ही शुभ होता है। ऐसा करने से घर में बरकत बनी रहती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Vastu Tips For Goodluck
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in