Successful life Mantra ganeshavoice.in परेशानियों से चाहते हैं छुटकारा तो डेली लाइफ में रखें इन छोटी सी बातों का ध्यान Successful life Mantra
ज्योतिष जानकारी राशिफल

परेशानियों से चाहते हैं छुटकारा तो डेली लाइफ में रखें इन छोटी सी बातों का ध्यान Successful life Mantra

Successful life Mantra : हमारे दैनिक जीवन में जाने-अनजाने में हम बहुत से ऐसे काम करते हैं, जिसके कारण हमें ग्रह दोषों का सामना करना पड़ता है। अगर हम अपनी जीवन शैली में कुछ छोटे-छोटे परिवर्तन कर लें या कुछ बातों का ध्यान रख लें इससे होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं। आज हम आपको ऐसी ही बातों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…

Successful life Mantra ganeshavoice.in परेशानियों से चाहते हैं छुटकारा तो डेली लाइफ में रखें इन छोटी सी बातों का ध्यान Successful life Mantra

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

1. अगर कुंडली में गुरु ग्रह प्रतिकूल स्थान पर हो तो किसी नजदीक स्थित मंदिर में रोज साफ-सफाई करना चाहिए। इससे शुभ फल मिलने लगते हैं।

2. अपने जूठे बर्तन स्वयं उठाकर साफ करें। इससे चंद्रमा व शनि से संबंधित शुभ फल मिलते हैं।

3. जब भी कोई मेहमान या परिचित घर आए तो उसे पानी जरूर पिलाएं, इससे राहु ग्रह के दोष ठीक होते हैं।

संक्रामक रोग देते हैं शनि और राहु-केतु, क्या करें इनसे बचने के लिए 

4. रसोई को कभी गंदा न रखें। समय-समय पर साफ-सफाई करते हैं। रसोई हमेशा साफ-सुथरी रखेंगे तो मंगल ग्रह से संबंधित शुभ फल मिलने लगते हैं।

5. रोज सुबह उठकर पौधों को पानी देने से बुध, सूर्य, शुक्र और चंद्रमा को मजबूत करते हैं।

6. बाथरूम में गंदी करने से चंद्रमा अशुभ फल देने लगता है। इसलिए बाथरूम को हमेशा साफ और स्वच्छ रखें।

मैरिज लाइफ को हैप्पी बनाने के लिए राशि के अनुसार चुनें कपड़ों का रंग

7. बात-बात पर गुस्सा करने और जोर से चिल्लाने से शनि खराब होता है। ऐसा करने से बचना चाहिए।

8. परिवार के और अन्य बुजुर्गों की सेवा करने से घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है तथा गुरु ग्रह अच्छा होता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Jeevan Mantra
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in