d8c8f10e0668ea96ce0a39d633aa8d42 1 ganeshavoice.in सैर सपाटे traveling के शौकीन होते हैं इन राशियों के लोग, आपका पति या पत्नी तो शामिल नहीं
एस्ट्रो न्यूज राशिफल

सैर सपाटे traveling के शौकीन होते हैं इन राशियों के लोग, आपका पति या पत्नी तो शामिल नहीं

मिर्जा गालिब का एक शेर है, सैर traveling कर दुनिया की गालिब फिर जिंदगानी कहां, जिंदगानी रही तो फिर जवानी कहां। जी हां, घुमना फिरना या फिर ये कहें कि सैर सपाटा traveling किसे अच्छा नहीं लगता है, वह भी तब जब पार्टनर साथ हो। कुछ लोग सप्ताह में एक दिन तो कुछ लोग अपने प्लान के अनुसार अवश्य ही घुमने traveling जाते हैं। कुछ तो ऐसे होते हैं कि उन्हें दिन या समय को कोई मतलब नहीं होता, जब भी उन्हें मौका मिलता है, वह सैर सपाटे traveling पर निकल जाते हैं।

d8c8f10e0668ea96ce0a39d633aa8d42 1 ganeshavoice.in सैर सपाटे traveling के शौकीन होते हैं इन राशियों के लोग, आपका पति या पत्नी तो शामिल नहीं

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस तरह के शौक भी व्यक्ति के अंदर जन्म कुंडली के ग्रहों, नक्षत्रों की स्थिति की वजह से होते हैं। इसके अलावा ये उनकी राशि का भी असर होता है क्योंकि ज्योतिष के अनुसार से प्रत्येक राशि का स्वामी एक ग्रह होता है और उस ग्रह के प्रभाव राशि से संबन्धित लोगों पर भी पड़ता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में इसी तरह की जानकारी देंगे। कुछ ऐसी राशियों के बारे में बताएंगे, जिनके जातक घुमने फिरने के शौकिन होते हैं।

मेष : traveling
यह 12 राशियों में पहली राशि है। घूमने के मामले में भी ये राशि पहले नंबर पर है। इस राशि के लोगों को चीजें एक्सप्लोर करने का बहुत शौक होता है। ये हमेशा कुछ नया जानने की तलाश में रहते हैं। ऐसे में इन्हें जब भी मौका मिलता है, ये ट्रैवलिंग के लिए निकल पड़ते हैं। घूमने के मामले में ये किसी पर निर्भर नहीं होते, जब भी मौका मिलता है, अकेले ही निकल जाते हैं।

वृष : traveling
इस राशि के जातक प्रकृति स्वभाव के होते हैं और घूमना-फिरना इनका काफी शौकीन होता हैं। इन्हें स्वतंत्र रहना पसंद होता है। ये हर काम को अपनी तरह से करना चा​हते हैं, किसी का दखल इन्हें पसंद नहीं होता। जब भी इन्हें अपना मूड फ्रेश करना हो, ये किसी के साथ की उम्मीद नहीं रखते, खुद ही सैर सपाटे के लिए अकेले निकल पड़ते हैं।

धनु : traveling
धनु राशि के लोगों को नई जगह और नई चीजों के बारे में जानने की उत्सुकता होती है। इसलिए ये लोग घूमना-फिरना काफी पसंद करते हैं। इन लोगों को मिलजुल कर रहना और मस्ती करना पसंद होता है, इसलिए ये ट्रिप के लिए किसी करीबी व्यक्ति का साथ पसंद करते हैं। ये जहां जाते हैं, नए लोगों से बातचीत करके वहां के बारे में नई जानकारी को इकट्ठा करते हैं।

कुंभ : traveling
इस राशि के लोगों का जीवन अधिकतर संघर्षभरा होता है। ऐसे में कई बार ये परेशान हो जाते हैं और खुद को रिफ्रेश करने के लिए ये कहीं शांत जगह पर घूमने निकल जाते हैं। प्राकृतिक स्थलों को देखना और उनके बारे में जानकारी इकट्ठा करना इन्हें अच्छा लगता है। इन्हें दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाना पसंद होता है, हालांकि अगर दोस्त रेडी न हों तो ये अकेले ही निकल पड़ते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged traveling
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in