sun and nine planets orbiting adventtr 1 ganeshavoice.in ये 9 ग्रह डालते हैं जीवन पर प्रभाव, इनके अशुभ फल से बचने के लिए ये उपाय करें : nine planets
नवग्रह राशिफल

ये 9 ग्रह डालते हैं जीवन पर प्रभाव, इनके अशुभ फल से बचने के लिए ये उपाय करें : nine planets

nine planets : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कई बार बिना कुंडली देखें ही कुछ उपाय किए जा सकते हैं। ये उपाय बहुत ही आसान हैं, जिन्हें कोई भी कर सकता है। सूर्य, चंद्रमा, गुरु, मंगल, शनि, बुध, शुक्र, राहु और केतु इन ग्रहों के प्रतिकूल होने पर ही जीवन में परेशानियां आनी शुरू होती हैं। आपकी कुंडली में जब भी इनमें से कोई ग्रह अशुभ फल देने लगे तो आगे बताए गए उपाय आप कर सकते हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं…

sun and nine planets orbiting adventtr 1 ganeshavoice.in ये 9 ग्रह डालते हैं जीवन पर प्रभाव, इनके अशुभ फल से बचने के लिए ये उपाय करें : nine planets

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

सूर्य के दोष दूर करने के उपाय
1. रोज सुबह सूर्य को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं। पानी में कुंकुम व लाल फूल भी डालें।
2. अपने पिता की सेवा करें और माणिक रत्न किसी योग्य ज्योतिषी से पूछकर धारण करें।

चंद्रमा के दोष दूर करने के उपाय
1. कुंडली से चंद्र दोष को दूर करने के लिए हर महीने की पूर्णिमा की रात को चंद्रदेव को जल चढ़ाने से कुंडली में चंद्रमा के दोष दूर हो जाता है।
2. सफेद चीजों जैसे चावल, शक्कर, दूध आदि का दान करें। साथ ही चांदी की अंगूठी में मोती धारण करें। इससे चंद्रमा के दोष दूर होते हैं।

नव वर्ष पर घर लाएं ये चीजें, घर में आएगी समृद्धि Welcome New Year 2022

राहु के दोष दूर करने के उपाय
1. चांदी से नाग-नागिन का जोड़ा बनवाएं और नदी में प्रवाहित करें या शिवलिंग पर भी इसे चढ़ा सकते हैं।
2. शिवजी की पूजा करने से भी राहु से संबंधित दोष दूर होते हैं।

केतु के दोष दूर करने के उपाय
1. काला सफेद कुत्ता केतु का प्रतिनिधि माना गया है। केतु से शुभ फल पाने के लिए घर में काला सफेद कुत्ता पालना चाहिए। अगर ऐसा कुत्ता पाल नहीं सकते तो किसी कुत्ते को बेसन का लड्डू खिलाएं।
2. काला सफेद कंबल किसी जरुरतमंद को दान करने से भी केतु का अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाता है।

क्या 2022 में होगा तृतीय विश्वयुद्ध, क्या खत्म हो जाएंगे कई देश ? 

शनि के दोष दूर करने के उपाय
1. प्रत्येक शनिवार को शनिदेव की पूजा करें और शनिदेव को तेल चढ़ाएं। कुष्ठ रोगियों को भोजन करवाएं और जरूरी चीजों का दान करें।
2. प्रतिदन पीपल पर जल चढ़ाएं और प्रत्येक अमावस्या तिथि पर पीपल की पूजा कर सरसों के तेल का दीपक लगाएं।

मंगल के दोष दूर करने के उपाय
1. मंगलवार को मसूर की दाल का दान करने से कुंडली से मंगल दोष खत्म होते हैं और शुभ फल मिलने लगते हैं।
2. मंगलवार को भात पूजन करवाने से मंगल दोष के अशुभ प्रभाव में कमी आने लगती है।

सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर को, इन राशियों पर पड़ेगा शुभ-अशुभ प्रभाव 

बुध के दोष दूर करने के उपाय
1. अगर किसी की कुंडली में बुध ग्रह से संबंधित दोष है तो हर बुधवार को गणेशजी को दूर्वा घास अर्पित करें।
2. किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह लेकर पन्ना रत्न धारण करें।

गुरु के दोष दूर करने के उपाय
1. कुंडली से गुरु ग्रह के दोष को दूर करने के लिए हर गुरुवार को भगवान विष्णु को केले का भोग लगाएं।
2. प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं या पानी में केसर डालकर स्नान करें।

शुक्र के दोष दूर करने के उपाय
1. इस ग्रह से संबंधित शुभ फल पाने के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा प्रत्येक शुक्रवार को करें।
2. हीरा रत्न धारण करें और शुक्र के मंत्रों का जाप करें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Tagged nine planets
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in