name 1 ganeshavoice.in 2022 इन नाम वाले लोगों के लिए रहेगा खास, नौकरी और कारोबार में मिलेगा लाभ New Year Rashifal 2022
अंक ज्योतिष राशिफल

2022 इन नाम वाले लोगों के लिए रहेगा खास, नौकरी और कारोबार में मिलेगा लाभ New Year Rashifal 2022

New Year Rashifal 2022 : नया साल उन लोगों के लिए बेहद ही खास रहने वाला है जिनका नाम K अक्षर से शुरू होता है। अंक ज्योतिष अनुसार K लेटर अंक 2 के अंतर्गत आता है। इस अंक का स्वामी चंद्रमा है। इस नाम वाले लोगों के लिए नया साल बहुत ही शुभ साबित होगा। आप करियर में ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे। कार्यक्षेत्र में परेशानियां आएंगी तो जरूर लेकिन आप सभी परेशानियां का अंत करने में सक्षम होंगे। पदोन्नति के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं।

name 1 ganeshavoice.in 2022 इन नाम वाले लोगों के लिए रहेगा खास, नौकरी और कारोबार में मिलेगा लाभ New Year Rashifal 2022

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

2022 की शुरुआत K अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोगों के लिए अच्छी रहेगी। कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। अप्रैल में आपको कोई बड़ी सफलता हासिल होने के आसार रहेंगे। इस दौरान पदोन्नति के योग बनेंगे। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा मुकाम हासिल करेंगे। नौकरी में बदलाव संभव है। व्यापारी लोगों के लिए भी ये साल शुभ साबित होगा। साझेदारी के काम में मुनाफा मिलने के आसार रहेंगे। मेहनत का उचित फल प्राप्त होगा। इस साल कुछ नये दोस्त बनेंगे।

क्या 2022 में होगा तृतीय विश्वयुद्ध, क्या खत्म हो जाएंगे कई देश ? 

इस नाम के जो लोग बिजनेस कर रहे हैं वो नये साल में व्यापारिक समझौतों के साथ-साथ कुछ नए फायदे के सौदे भी कर सकते हैं। विद्यार्थियों के दृष्टिकोण से भी ये साल शुभ साबित होगा। जितना प्रयास करेंगे उतना सफलता मिलने के आसा रहेंगे। ये साल इस नाम के लोगों को हर क्षेत्र में सफलता दिलाने वाला साबित होगा। विवाहित लोगों के लिए भी ये साल अनुकूल साबित होगा। जीवनसाथी के साथ यात्रा पर भी जा सकते हैं। काम के चलते की गई यात्रा से धन लाभ के आसार रहेंगे।

नव वर्ष पर घर लाएं ये चीजें, घर में आएगी समृद्धि Welcome New Year 2022

जो लोग नौकरी बदलना चाहते हैं उनके लिए ये साल उत्तम है। नई जॉब के ऑफर आ सकते हैं। जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें भी नौकरी मिल सकती है। सरकारी नौकरी वाले जातकों के लिए भी ये साल काफी शुभ दिखाई दे रहा है। प्रेम संबंधों के लिए ये साल बहुत ही बढ़िया साबित होगा। प्रेम विवाह होने के योग बन रहे हैं। यदि आप सिंगल है तो इस साल आपको कोई साथी मिल सकता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

Tagged New Year Rashifal 2022
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in