Mercurys zodiac change 1 ganeshavoice.in बुध ग्रह ने बदली अपनी राशि, इन राशि वालों की चमकाएंगे किस्मत, होगा धन लाभ : Mercury's zodiac change
ग्रह गोचर नवग्रह राशिफल

बुध ग्रह ने बदली अपनी राशि, इन राशि वालों की चमकाएंगे किस्मत, होगा धन लाभ : Mercury’s zodiac change

Mercury’s zodiac change : ज्योतिष में ग्रहों में युवराज कहे जाने वाले बुध आज यानि 7 जुलाई को दोपहर 11 बजकर 2 मिनट पर अपनी स्वयं की राशि मिथुन में प्रवेश करेंगे। इस राशि पर ये 25 जुलाई को दोपहर 11 बजकर 38 मिनट तक गोचर करेंगे उसके बाद कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मिथुन राशि पर गोचर (Mercury’s zodiac change) करते समय जिन जातकों की जन्मराशि या जन्म लग्न से ये केंद्र अथवा त्रिकोण में गोचर करेंगे उनके लिए भद्र योग का निर्माण करेंगे। यह योग पंचमहापुरुष योगों में गिना जाता है। मिथुन राशि पर यात्रा करते समय ये कमोवेश सभी राशि के जातकों के लिए बेहतर फल कारक ही रहते हैं। इनके स्वगृही होने का अन्य सभी राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं।

Mercurys zodiac change 1 ganeshavoice.in बुध ग्रह ने बदली अपनी राशि, इन राशि वालों की चमकाएंगे किस्मत, होगा धन लाभ : Mercury's zodiac change

Mercury’s zodiac change : मेष राशि
राशि से तृतीय पराक्रम भाव में अपने ही राशि में गोचर कर रहे बुध का प्रभाव आपके लिए शुभ ही रहेगा। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों और भाइयों से संबंध मधुर होंगे। साहस पराक्रम की वृद्धि होगी और लिए गए निर्णयों की सराहना भी होगी। विदेशी मित्रों तथा संबंधियों से सहयोग मिलेगा। किसी और देश की नागरिकता के लिए किया गया प्रयास भी सफल रहेगा। धर्म एवं आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। जमीन जायदाद से जुड़े कार्य संपन्न होंगे, भौतिक सुखों की भी वृद्धि होगी।

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

Mercury’s zodiac change : वृषभ राशि
राशि से द्वितीय धन भाव में गोचर कर रहे बुध का प्रभाव आपके लिए बेहतरीन सफलता दिलाने वाला सिद्ध होगा। अपनी बुद्धिमत्ता और वाक्यचातुर्यता के बल पर सभी विषम परिस्थितियों पर आसानी से नियंत्रण पा लेंगे। दिया हुआ धन भी वापस मिलने की उम्मीद है। आकस्मिक धन प्राप्ति के योग भी बनेंगे। महंगी वस्तुओं का क्रय करेंगे। मकान अथवा वाहन खरीदने का संकल्प भी पूर्ण कर सकते हैं। निर्णय लेने में विलंब न करें, सफलता की संभावना सर्वाधिक रहेगी।

Mercury’s zodiac change : मिथुन राशि
अपनी ही राशि में गोचर कर रहे बुध आपके लिए हर तरह से लाभदायक सिद्ध होंगे। शिक्षा-प्रतियोगिता में आशातीत सफलता मिलेगी। रोजगार की दिशा में किया गया प्रयास सार्थक रहेगा। सामाजिक पदप्रतिष्ठा बढ़ेगी। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतिक्षित कार्य संपन्न होंगे। विवाह संबंधित वार्ता भी सफल रहेगी। परिवार में मांगलिक कार्यों का सुअवसर आएगा। धर्म-कर्म के मामलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और दान-पुण्य करेंगे, आय में निरंतर वृद्धि होती रहेगी।

Mercury’s zodiac change : कर्क राशि
राशि से बारहवें व्यय भाव में गोचर करते हुए बुध का प्रभाव अत्यधिक भागदौड़ और खर्च का योग बनाएगा। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए समय और बेहतर रहेगा। विदेश यात्रा अथवा किसी दूसरे शहर में पढ़ाई के लिए जा रहे हों तो भी परिणाम बेहतर ही रहेगा। धर्म एवं अध्यात्म के मामलों में गहरी रूचि रहेगी। धार्मिक ट्रस्टों में आर्थिक सहयोग भी करेंगे। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें।

Mercury’s zodiac change : सिंह राशि
राशि से एकादश लाभ भाव में गोचर कर रहे बुध का प्रभाव आपके लिए वरदान की तरह है। कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना चाहें अथवा किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाहें तो उस दृष्टि से भी अवसर अनुकूल रहेगा। संतान संबंधी चिंता दूर होगी। नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग हैं। लेखन पठन-पाठन तथा प्रकाशन के क्षेत्र में भी अधिक सफल रहेंगे और यश भी प्राप्त करेंगे। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा बड़े भाइयों से सहयोग मिलने के योग हैं।

Mercury’s zodiac change : कन्या राशि
राशि से दशम कर्मभाव में गोचर करते हुए बुध आपके लिए शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग कराएंगे। किसी भी तरह की सरकारी सर्विस में आवेदन करना चाह रहे हों तो यह संयोग अच्छा है। इनका प्रभाव आपको अति मिलनसार प्रभावी और समाजसेवी बनाएगा।चुनाव से संबंधित भी कोई निर्णय लेना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी अवसर अनुकूल रहेगा। अपनी ऊर्जाशक्ति का पूर्ण उपयोग करें और कोई भी कार्ययोजना जब तक पूर्ण न हो जाए उसे सार्वजनिक न करें।

Mercury’s zodiac change : तुला राशि
राशि से नवम भाग्यभाव में गोचर कर रहे बुध का प्रभाव कई तरह के अप्रत्याशित सुखद परिणामों का सामना करवाएगा। रुके हुए कार्य बनेंगे। भाग्योन्नति तो होगी ही नौकरी में भी पदोन्नति तथा मान-सम्मान की वृद्धि होगी। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा। समाज के प्रति दायित्व बढ़ेगा। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए ग्रह-गोचर और अनुकूल रहेगा।

Mercury’s zodiac change : वृश्चिक राशि
राशि से अष्टम आयु भाव में गोचर कर रहे बुध का प्रभाव मिलाजुला रहेगा। मान सम्मान तथा पद-प्रतिष्ठा की तो वृद्धि होगी ही, हो सकता है आपके लिए किसी सम्मान अथवा पुरस्कार की घोषणा भी हो। स्वास्थ्य के प्रति हमेशा चिंतनशील रहना होगा। चर्मरोग तथा दवाओं के रिएक्शन से बचना पड़ेगा। जमीन-जायदाद संबंधित प्रितिक्षित कार्य संपन्न होंगे। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए कठिन प्रयास करने होंगे।

Mercury’s zodiac change : धनु राशि
राशि से सप्तम दाम्पत्य भाव में गोचर कर रहे बुध का प्रभाव हर तरह से अच्छी सफलता दिलाएगा।दैनिक व्यापारियों के लिए तो यह योग किसी वरदान से कम नहीं है। शादी-विवाह से संबंधित वार्ता सफल रहेगी । प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। परिवार में नए मेहमान के आगमन से माहौल खुशनुमा रहेगा। रोजगार की दिशा में भी किया गया प्रयास सफल रहेगा।

आसानी से दोस्त friend बना लेते हैं इन राशि के व्यक्ति, कहीं आपका पार्टनर तो नहीं

Mercury’s zodiac change : मकर राशि
राशि से छठे शत्रुभाव में गोचर कर रहे बुध का प्रभाव आपके लिए काफी उतार चढ़ाव वाला रहेगा। कई तरह के खट्टे-मीठे अनुभवों का सामना भी करना पड़ेगा। गुप्त शत्रु बढ़ेंगे और आपको नीचा दिखाने का एक भी अवसर नहीं छोड़ेंगे किंतु, चिंता न करें ये कोई नुकसान नहीं पहुचा सकते। भागदौड़ की अधिकता रहेगी। अधिक व्यय के कारण आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है विदेश यात्रा अथवा विदेशी नागरिकता से संबंधित किया गया प्रयास सफल रहेगा।

Mercury’s zodiac change : कुंभ राशि
राशि से पंचम विद्याभाव में गोचर कर रहे बुध आपके लिए हर तरफ से शुभ परिणाम ही देंगे ।विद्यार्थियों के लिए तो इससे बड़ी खुशखबरी हो ही नहीं सकती किसी भी तरह की प्रतियोगिता में बैठना चाहें तो ग्रह-गोचर अनुकूल रहेगा। संतान संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी। नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। आय के साधन बढ़ेंगे। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा बड़े भाइयों से भी सहयोग मिलेगा। पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी और लिए गए निर्णयों की सराहना होगी।

Gupt Navratri : गुप्त नवरात्रि 11 जुलाई से : इन नौ दिनों में देवी की अराधना देती है विशेष फल

Mercury’s zodiac change : मीन राशि
राशि से चतुर्थ सुखभाव में गोचर कर रहे बुध का प्रभाव काफी दिनों से प्रतीक्षित पड़े हुए संकल्प की पूर्ति करने में मदद करेगा । उच्चाधिकारियों से सहयोग मिलेगा । यात्रा देशाटन के भी योग। मित्रों तथा संबंधियों से भी सुखद समाचार प्राप्त होंगे। नए व्यापार आरंभ करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी अवसर अनुकूल रहेगा। जमीन जायदाद से जुड़े कार्य संपन्न होंगे। वाहन का क्रय भी करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा। शिक्षा-प्रतियोगिता में भी आशातीत सफलता मिलेगी।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Mercury's zodiac change
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in