love partner : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आपके नाम का पहला अक्षर आपके बारे में बहुत कुछ कहता है। हमने अपने पिछले आर्टिकल में आपको बताया कि A से K तक के नाम अक्षर वालों के बारे में बताया था कि इन अक्षर से शुरु होने वाले नाम के लव पार्टनर आपके लिए कैसे रहेंगे। अब इस आर्टिकल में हम बात करेंगे L से Z तक के अक्षर के बारे में।
A से K तक के नामाक्षर वाले प्रेमियों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें
L से Z तक के अक्षर से शुरु होने वाले नाम के व्यक्ति, लड़का या लड़की आपके लिए बेहतर लव पार्टनर साबित हो सकते हैं या नहीं, आइए जानते हैं…
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
L अक्षर वाले स्वभाव से बेहद प्यारे होते हैं
L नामाक्षर वाले कभी किसी को दुखी नहीं देख सकते हैं। ऐसे लोग जीवन में बड़ी कामनाएं नहीं रखते लेकिन अपने से मिलने वाले हर आदमी को खुश रखना इनकी आदत होती है। स्वभाव से कल्पनाशील होने के कारण ये स्वप्नदर्शी तथा हरदिल अजीज होते हैं।
M अक्षर वाले भावुक और संकोची होते हैं
जिनका नाम M अक्षर से शुरू होता है, वे स्वभाव से काफी भावुक, जिद्दी और संकोची होते हैं। अक्सर ये छोटी-छोटी बातों को दिल से लगा लेते हैं। इनके साथ दिल लगाना काफी खतरनाक हो सकता है। ये कब किस चीज पर गुस्सा हो जाए और कब किस बात पर प्यार दिखाने लगे, कहा नहीं जा सकता। लेकिन इतना जरूर है कि ये जब भी किसी को प्यार करते हैं तो दिल की गहराईयों से करते हैं।
प्यार में धोखा देती है इन राशि की लड़कियां, भाग जाती हैं किसी और के साथ
N अक्षर वाले मनमौजी होते है
दिल से खुले विचारों को समर्थन देने वाले N नामाक्षर वाले लोग बहुत जल्दी बोर हो जाते हैं। ऊपर से ये शांत दिखाई देते हैं लेकिन अंदर ही अंदर बेहद आक्रामक होते हैं। इन्हें अपनी आलोचना जरा भी नहीं सुहाती। ये दिखावा पसंद करते हैं, ऐसे में इन पर विश्वास नहीं किया जा सकता है कि ये कब क्या चाहते हैं।
O अक्षर वाले शर्मीले लेकिन छुपे रूस्तम होते है
जिनका नाम O अक्षर से शुरू होता है बहुत आकर्षक, ऊर्जावान तथा प्रतिभाशाली होते हैं। अक्सर इस नामाक्षर वाले लोग प्रेम विवाह करते हैं और परिवार को साथ लेकर चलते हैं। ऊपर से ये शर्मीले दिखाई देते हैं लेकिन वक्त आने पर ये ऐसे काम कर जाते हैं जिन्हें करना हर किसी के बस की बात नहीं होती। ज्योतिष के हिसाब से ये लोग जीवन में अत्यन्त सफल माने जाते हैं।
घर के बाहर ये पेड़ लगा लिया तो होंगे 5 चमत्कारिक फायदे : Astro Tips
P अक्षर वाले स्वाभिमानी और उसूलपसंद होते है
ऐसे लोग घर, देश, दुनिया को साथ लेकर चलने में विश्वास करते हैं। ये उसूलपसंद होते हैं तथा अपने मान-सम्मान की रक्षा के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। लेकिन साथ ही ये कुछ हद तक तानाशाही सोच रखने वाले होते हैं। ये अपनी सोच दूसरों पर थोपना चाहते हैं जिसके चलते अक्सर इनका अपने घरवालों तथा दोस्तों से विवाद रहता है।
Q अक्षर वाले क्रिएटिव, नहीं बैठ सकते खाली होते है
स्वभाव से रचनाशील और क्रिएटिव होते हैं। हर काम को बेहद नफासत और सलीके से करते हैं। Q अक्षर वाले अपने आप में खोए रहते हैं और दूसरों से इन्हें कोई लेना-देना नहीं होता। इन्हें गुस्सा भी कम ही आता है। छोटी-छोटी चीजों में खुशियां ढूंढने वाले ऐसे लोगों को आदर्श प्रेमी माना जाता है।
जानिए आपकी जन्म तारीख किस तरह आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन को प्रभावित करती है
R अक्षर वाले मनमौजी होते है
जिनका नाम R अक्षर से शुरू होता है उन्हें दुनिया से कोई लेना देना नहीं होता। ये कम बोलते हैं, अपनी दुनिया में ही खोए रहते हैं। स्वभाव से दार्शनिक होने के साथ साथ इनकी मित्रता लेखकों, दोस्तों और अपनी ही तरह के लोगों के साथ होती है। हमेशा कुछ नया सीखने की ललक लिए ये लोग जीवन में बहुत तरक्की करते हैं।
S अक्षर वाले कंजूस होते हैं
जिनका नाम S अक्षर से शुरू होता है वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं। इनका स्वभाव सहज ही समझ में नहीं आता है। ये अपने आप में सिमटे होते हैं और अपने चारों ओर एक रहस्यमय वातावरण बनाए रखते हैं। ये कंजूस होते हैं लेकिन दानी होने का दिखावा भी करते हैं। दिल से अच्छे होने के बावजूद इनका कड़क स्वभाव इन्हें लोगों के बीच बुरा बना देता है। इनके साथ वही लोग खुश रह सकते हैं जो इनके हिसाब से चल सके और इन्हें अपने हिसाब से चला सके।
अपनी जन्म तारीख से जानिए कैसी रहेगी आपकी सेहत, होगी कौन सी बीमारी
T अक्षर वाले बुद्धिमान और मेहनती होते हैं
जिनका नाम T अक्षर से शुरू होता है वे बहुत मेहनती और बुद्धिमान होते हैं। आमतौर पर इस नामाक्षर वाले लोग मीडिया और प्रशासिनक क्षेत्रों में काम करते हैं। ऐसे लोग रिश्तों और भावनाओं को लेकर बेहद भावुक होते हैं हालांकि ये उसे अभिव्यक्त नहीं कर पाते हैं। ये जल्दी से अपने मन की भावनाओं को इजहार नहीं कर पाते और इसी के चलते ये कई बार प्रेम मामलों में असफल साबित होते हैं और इनकी पसंद को कोई और ले भागता है।
U अक्षर वाले जोशीले और नेकदिल होते हैं
U अक्षर से जिनका नाम शुरू होता है वे लोग बेहद जोशीले, होशियार और दिल के साफ होते हैं। ये छोटी-छोटी चीजों में ही खुशियों को ढूंढने का प्रयास करते हैं और दूसरों को भी खुशियां बांटने में विश्वास रखते हैं। ये किस्मत के भी धनी होते हैं। अगर इस नामाक्षर वाले व्यक्ति आपके जीवन में आते हैं और आपके लाइफ पार्टनर बनते हैं और समझिए कि आप दुनिया के सबसे भाग्यशाली व्यक्ति है।
आखिर दुनियाभर में 13 के अंक को क्यों माना जाता है अशुभ, जानिए दिलचस्प वजह
V अक्षर वाले रोक-टोक पसंद नहीं करते
जिन लोगों का नाम V से शुरू होता है वे आजाद ख्यालात होते हैं और बंदिशों में रहना उन्हें पसंद नहीं होता है। ये न तो किसी की सुनते हैं और न ही किसी की कहा करते हैं, लेकिन यदि उनके मन को कोई बात जम जाए तो ये उसे करने से भी नहीं चूकते। साफ दिल होने के साथ-साथ ये दूसरों की भावनाओं की भी कद्र करते हैं। ये दूसरों के लिए कुछ भी करने से लिए हमेशा तैयार करते हैं हालांकि इनसे जबरन कुछ भी नहीं करवाया जा सकता।
W अक्षर वाले रौबदार और अड़ियल होते हैं
जिनका नाम W से शुरू होता है, उनमें दूसरों को दबा कर अपना रौब जमाने की आदत होती है। उनकी इस आदत के चलते लोग ऐसे लोगों से दूर ही रहते हैं। ये बहुत अभिमानी होते हैं और हमेशा लोगों की आलोचनाओं के निशाने पर रहते हैं। हालांकि इनके पास नाम, पैसा, शोहरत सभी कुछ होता है लेकिन इनके अड़ियल स्वभाव के चलते इनके पास या तो दोस्त नहीं होते या फिर मतलबी दोस्त होते हैं जो समय आने पर धोखा दे सकते हैं।
Astrology : ये सात चमत्कारी चीजें जो घर लाती हैं धन, सुख और समृद्धि
X अक्षर वाले अस्थिर स्वभाव वाले होते हैं
जिन लोगों का नाम X से शुरू होता है वे स्वभाव से बेहद अस्थिर होते हैं और हर चीज से इनका मन बड़ी जल्दी उचट जाता है। इन्हें खुद ही पता नहीं होता कि ये अगले पल क्या करेंगे। हो सकता है ये आपको दस मिनिट बाद मीटिंग का टाईम दें तो ऐन मौके पर मूड बदल जाने के कारण ये मीटिंग के बजाय कहीं पार्टी करने चले जाएं। हालांकि इन लोगों में एक खास आदत होती है कि ये जिसको पाने की इच्छा रखते हैं, उसे पाकर ही दम लेते हैं फिर चाहे उसके लिए जान ही दावं पर लगानी पड़े।
Y अक्षर वाले कड़वा बोलते हैं
ऐसे लोग दूसरों से दूर ही रहना पसंद करते हैं। स्वभाव से ईमानदार, स्पष्टवादी और मेहनती होते हैं लेकिन लोगों के साथ मिलना-जुलना इन्हें पसंद नहीं होता। जिनका नाम Y अक्षर से शुरू होते हैं वे समझौता भी पसंद नहीं करते और इसके चलते उन्हें संघर्षमय जीवन जीना पड़ता है। अन्य लोगों की तरह मीठा न बोलकर ये कभी-कभार कड़वा भी बोल देते हैं परन्तु उसके पीछे भी इनकी मंशा नेक ही होती है। अदभुत कल्पनाशक्ति के मालिक होने के नाते ये सदैव कुछ नया करने का प्रयास करते रहते हैं।
A से K तक के नामाक्षर वाले प्रेमियों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें
Z अक्षर वाले सीधे और सादगी पसंद होते हैं
जिनका नाम Z से शुरू होता है वे धीर-गंभीर लेकिन सरल प्रवृत्ति के मालिक होते हैं। स्वभाव से बेहद सीधे और भावुक होते हैं। ये बड़ी से बड़ी कठिनाई को भी हंसते हंसते झेल जाते हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि सीधे होते हुए भी इन्हें बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता। ये किसी भी काम को करने से झिझकते नहीं और सफल बन कर ही दम लेते हैं। शिक्षा तथा शिक्षा से जुड़े क्षेत्रों में इस नामाक्षर वाले लोगों का प्रभुत्व होता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।