love partner : ज्यादातर लव स्टोरी में पार्टनर कंपैटिबिलिटी और अवेलेबिलिटी पर डिपेंड करते हैं। कोई अपनी पसंद की लिस्ट नहीं बनाता और ना ही प्रपोज करने से पहले या प्रपोजल एक्सेप्ट करने से पहले लिस्ट में लिखे हुए गुणों को चेक करके टिक मार्क करता है।
लव स्टोरी की शुरुआत हमेशा अच्छी होती है। दोनों अपने पार्टनर को आकर्षित करने के लिए झूठ बोलते हैं। ऐसे में उनके स्वभाव का पता नहीं चल पाता। हम आपको एक बताने जा रहे हैं, जो हजारों साल पुरानी है और आज भी इसका उपयोग दुनिया के करोड़ों लोग करते हैं। नाम के पहले अक्षर से आप अपने पार्टनर के स्वभाव का पता लगा सकते हैं। यह 100% सही नहीं होता परंतु 100% गलत भी नहीं होता।
जानिए आपकी जन्म तारीख किस तरह आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन को प्रभावित करती है
A अक्षर वाले आकर्षक होते हैं लेकिन रोमांटिक नहीं
यदि किसी लड़की या लड़के नाम अंग्रेजी के A अक्षर से शुरु होता है तो ऐसे व्यक्ति देखने में आकर्षक होते हैं। इनके इर्द-गिर्द लोगों की भीड़ रहती है तो इनके सम्मोहक व्यवहार से बंधे रहते हैं। A अक्षर वाले प्यार और रिश्तों का काफी महत्व देते हैं परन्तु स्वभाव से ये रोमांटिक नहीं होते हैं। ये लोग सही मौके पर सही निर्णय लेने के कारण सबको भाते हैं।
B अक्षर वाले सेंसेटिव और रोमांटिक होते हैं
ये अक्सर प्रेम विवाह करते हैं। स्वभाव से मूडी तथा हिम्मत वाले होते हैं। B अक्षर वाले लोग काफी रोमांटिक होते हैं और किशोरावस्था में ही फ्लर्ट शुरु कर देते हैं।
C अक्षर वाले अपने प्यार पर भरोसा करते हैं
इन्हें लोगों के साथ दोस्ती करना पसंद होता है। C अक्षर वाले लोग अपने पहले प्यार को याद रखना चाहते हैं। ये स्पष्ट वक्ता होने के साथ-साथ काफी भावुक भी होते हैं जिसके चलते इन्हें अक्सर प्रेम संबंधों में धोखा खाना पड़ता है।
अपनी जन्म तारीख से जानिए कैसी रहेगी आपकी सेहत, होगी कौन सी बीमारी
D अक्षर वाले कभी समझौता नहीं करते
D अक्षर वाले लोग अपने आप पर भरोसा करते हैं। इनके पास जाना अक्सर आपको कुछ न कुछ नया सिखाता है। ये जिस चीज को पाना चाहते हैं, किसी भी तरह से उसे पा ही लेते हैं। एक हद तक इन्हें जिद्दी भी कहा जा सकता है।
E अक्षर वाले होते हैं फ्लर्ट नेचर वाले
E अक्षर वाले लोगों का स्वभाव फ्लर्ट करने का होता है। ऐसा ये मजाकिया स्वभाव के चलते करते हैं लेकिन कई बार ये बहुत ज्यादा बोलने के कारण खतरों को आमंत्रित कर लेते हैं। ये जिंदगी को जिंदादिली के साथ जीने की चाहत रखते हैं और अपने आस-पास एक वैभवपूर्ण माहौल बना कर रखते हैं।
F अक्षर वाले प्रिंस चार्मिंग होते हैं
F अक्षर से जिनका नाम शुरु होता है उनका स्वभाव क्रिएटिव और संतुलित होता है। ये अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को अलग-अलग रखते हैं। लाइफ पार्टनर के रूप में F अक्षर वाले लोग सबसे ज्यादा भाग्यशाली सिद्ध होते हैं।
आखिर दुनियाभर में 13 के अंक को क्यों माना जाता है अशुभ, जानिए दिलचस्प वजह
G अक्षर वाले साजिश के शिकार होते हैं
जिन लोगों का नाम G से शुरू होता है वे साफ दिल होते हैं। ये अपने मन में कुछ नहीं रखते और न ही किसी के खिलाफ कोई साजिश रखने में विश्वास रखते हैं। ऐसे लोग स्वभाव से अंर्तमुखी होते हैं और बेवजह किसी को परेशान नहीं करते।
H अक्षर वाले अर्न्तमुखी और संवेदनशील होतें हैं
ऐसे लोग अपनी बातें दूसरों से शेयर करने में डरते हैं। इनको समझना मुश्किल होता है लेकिन दिल से ये बेहद अच्छे और सच्चे होते हैं। आप इन पर आंख बंद कर विश्वास कर सकते हैं। हालांकि ये दूसरों से झंझट में पड़ने से बचते हैं। न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर कहावत में विश्वास रखने वाले होते हैं लेकिन जिसको भी दिल से चाहते हैं उसके लिए ये सब कुछ कर सकते हैं।
I अक्षर वाले बेहद भावुक और प्यार भूखे होते हैं
ऐसे लोग दिमाग से नहीं दिल से सोचते हैं। बेहद भावुक होने और सिर्फ दिल की सुनने के कारण इन्हें आसानी से मूर्ख बनाया जा सकता है हालांकि इनका प्यार सच्चा ही होता है। अपनी भावुकता के चलते इन्हें अक्सर नुकसान उठाना पड़ता है। ये प्यार के भूखे होते हैं और दूसरों से हमेशा अपनेपन और प्यार की उम्मीद करते हैं।
प्यार Love के मामले धोखेबाज होते हैं इन राशियों के लड़के, भूलकर भी न करें विश्वास
J अक्षर वालों के बेहद नखरे होते हैं
स्वभाव से ईमानदार और वफादार J नामाक्षर वाले लोग मन के भी सुंदर होते हैं। खुशनुमा जिंदगी जीने के कारण अक्सर दूसरे लोग इनके दुश्मन बन जाते हैं और इनसे ईर्ष्या करने लगते हैं। यदि आपका लाइफ पार्टनर J नामाक्षर वाला है तो आप अपने आपको दुनिया के सबसे भाग्यशाली लोगों में मान सकते हैं।
K अक्षर वालों से बचकर रहें
K अक्षर वाले मुहंफट होते हैं। बिना कुछ सोचे समझे ये किसी को भी कुछ भी कह सकते हैं। अपने फायदे के लिए ये कुछ भी कर सकते हैं। इन्हें अपनी इज्जत से ज्यादा पैसे से प्यार होता है। प्रोफेशनली सफल होने के बावजूद भी इनके जीवन में अपनेपन का अभाव रहता है। ये सिर्फ खुद की तरक्की देखना चाहते हैं।