Astrology : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर चीज का कोई ना कोई महत्व होता है। हम रोजाना जो कोई भी चीज देखते हैं वह हमें भविष्य का संकेत देती है। इनमें से कुछ संकेत अशुभ होते हैं जबकि कुछ काफी शुभ माने जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें शुभ माना जाता है।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
– घर से निकलते ही अर्थी का दिखना और कोई पानी से भरा पात्र दिखना काफी शुभ माना जाता है।
– घर से बाहर निकलते ही दूध का दिखना भी काफी शुभ माना जाता है। यदि आप किसी शुभ कार्य के लिए निकल रहे हैं तो इस दौरान गाय अपने बछड़े को दूध पिलाते हुए दिख जाए तो बहुत ही शुभ माना जाता है।
लाल धागे का यह चमत्कारी उपाय खोल देगा बंद किस्मत के द्वार, आज ही करें
– घर से निकलते समय एक छींक का आना अशुभ माना जाता है लेकिन अगर दो छींक एक साथ आती हैं तो यह काफी शुभ माना जाता है।
– घर से निकलते ही यदि मंदिर की घंटियां सुनाई दें तो समझ लें कि आपके सभी कार्य पूरे होने वाले हैं।
धन, यश और प्यार प्राप्ति के मार्ग भी प्रशस्त करती है छिपकली, रोचक जानकारी
– घर से निकलते समय फूल या फूलों की माला का दिखना भी अच्छा होता है। यह बताता है कि आपकी जिंदगी में कोई अच्छा मौका आने वाला है।
– घर से निकलते ही कबूतर आप पर बीट कर दे तो ये बहुत शुभ होता है। यह धन-लाभ होने का संकेत है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।