money Tips : ज्योतिष शास्त्र में धन प्राप्त करने के बहुत से उपाय और उसके संकेत बताते हैं। जैसा कि हम जानते हैं मां लक्ष्मी धन की देवी कहलाती हैं। ज्यादातर, हर व्यक्ति अपने जीवन में आर्थिक रूप से संपन्न होना चाहता है। हर व्यक्ति कोशिश करता है कि उसको कभी भी किसी के भी सामने धन मांगने की जरूरत ना पड़े। बात भी सही है क्योंकि इस महंगाई के जमाने में बिना धन होकर जीवन काटना असंभव सा है।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
वह धन ही तो है, जिससे हम अपने परिवार के लिए घर गृहस्ती का सामान ला सकते हैं , अपने बच्चों को उच्च शिक्षा सकते हैं, बड़े – बुजुर्गों की हर ख्वाहिश पूरी कर सकते हैं और मुश्किल में अपना इलाज भी मे फीस देने से ही होती है। लेकिन कई बार लोग गलत ढंग से कमाई करते हैं । ऐसा करना सरासर गलत रहता है, क्योंकि गलत काम से मिले पैसों से किसी का भला नहीं होता है बल्कि वह आपको और दिक्कतों में डालता है।
हमेशा मेहनत करके रुपए कमाने चाइए और अगर संभव हो तो गरीबों की मदद अवश्य करें। ज्यादा रुपये होने की चाह किसे नहीं होती, हर कोई चाहता है कि अपने ऐसोआराम, सुकून की जिंदगी जिये। ज्योतिष विद्या हमें उन संकेतों के बारे में भी बताते हैं, जो धन लाभ से संबंधित होती हैं। ऐसा कहा जाता है कि जब लक्ष्मी जी का आगमन होता है तो कुछ ना कुछ संकेत जरूर देती हैं। जिससे इंसान को पहले से ही भविष्य के बारे में आभास हो जाए।
धन, यश और प्यार प्राप्ति के मार्ग भी प्रशस्त करती है छिपकली, रोचक जानकारी
आप भी हो जाईये खुश क्युंकि आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ संकेत जो हमें बताते हैं कि हम बहुत जल्द धनवान होने वाले हैं।
1.0घर में चिड़ियों का घोंसला रखना बहुत शुभ रहता है। अगर आपके घर में भी चिड़ियों ने अपना घोंसला बना रखा है तो यह संकेत है कि आपको कहीं से धन मिलने वाला है।
2. छिपकली देखकर बहुत से लोग डर जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं यह भी संकेत है धन प्राप्ति का ? अगर आपको आपके घर में 3 छिपकली साथ देखना या एक दूसरे के पीछे भागते देखना तो ही शुभ रहता है।
शिक्षा Education के क्षेत्र में धन और यश कमाते हैं इन इन दो राशि के लोग, जानिए अपनी राशि
3. अगर कभी आप किसी कुत्ते को मुंह में रोटी दबाकर जाते देख रहे हैं, यह भी एक संकेत दर्शाता है कि आपको कहीं से रुपए मिलने वाले हैं।
4.मान्यता है घर में शंख होना बहुत शुभ रहता है क्योंकि उसे भगवान विष्णु उस घर में अपनी कृपा बरसाते हैं। साथ ही ऐसा भी कहा जाता है कि शंख की ध्वनि सुबह में सुनना काफी लाभकारी होता है , एक धनवान व्यक्ति बनने का संकेत होता है।
5. गन्ने का एक रूप गजलक्ष्मी भी है । पौराणिक कथाओं से पता चलता है कि उन्हें गन्ना अत्यंत प्रिय है। घर से बाहर जाते समय अगर गन्ना दिखे तो यह भी मां लक्ष्मी के आने का बहुत बड़ा शुभ संकेत है।
महिला की ओर क्यों आकर्षित होते हैं ऊंचे पेट वाले पुरुष : samudrik shastra
6. उल्लू महालक्ष्मी की सवारी है। अगर आपको घर के पास काफी दिनों से उल्लू दिख रहा है तो आपको बेशुमार धन की प्राप्ति होगी।
7. वही आपको घर से निकलते समय रोज़ एक व्यक्ति झाड़ू लगाते दिख जाए तो यह भी अपार धन की प्राप्ति का संकेत है।
8. ज्योतिष बताते हैं अगर आप के दाहिने हाथ में बार-बार खुजली पड़ रही है तो आपको किसी रिश्तेदार से निकलने वाले हैं।
भाग्य रत्न धारण करने से पहले ये बातें जानना भी हैं जरुरी : Gemstone
9.चींटियों का वैसे तो मीठी चीजों में आना बहुत स्वाभाविक होता है। लेकिन अगर यह घर पर बहुत सारी काली चीटियों का एक साथ डेरा दिखाई दे तो यह बहुत शुभ रहता है । आपको व्यवसाय में धन लाभ होने वाला है, चींटियों को आटा डालकर उन्हें भोग अवश्य लगाएं।
10. जब हम सोते हैं तो सपने देखना कोई खास बात नहीं है। ये तो हमारे दिमाग पर निर्भर करता है कि हम क्या सोचते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है जो चीज आप सोचते नहीं हैं फिर भी वह सपने में देखते है तो यह कुछ चीजें धन लाभ का संकेत देते हैं। जैसे कि हाथी की सवारी करना, सांप गुलाब,बंसी, झाड़ू देखना। यह दर्शाता है कि मां लक्ष्मी जी आपके घर में बात करने वाली हैं और आप धनवान बनने वाले हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।