karva chauth fast : आज करवा चौथ व्रत है। देशभर में यह पर्व मनाया जा रहा है। सुहाग की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ व्रत भी इसी महीने में रखा जाता है। इस व्रत मैं भगवान शिव और उनके पूरे परिवार यानी कि माता पार्वतीए भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की पूजा करते हैं।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
व्रत में न करें ये गलतियां
करवा चौथ का व्रत karva chauth fast रखने वाली महिलाओं के लिए कुछ जरूरी नियम बताए गए हैं और उनका पालन करना बहुत जरूरी है। इस व्रत के दौरान इन नियमों का पालन न करने से और गलतियां करने से व्रत का फल नहीं मिलता है। लिहाजा व्रती को ये गलतियां नहीं करनी चाहिए।
- करवा चौथ के दिन देर तक न सोएं, बल्कि सूर्योदय के पहले जाग जाएं।
पति पत्नी के बीच आ गया अगर “वो”, तो इस करवा चौथ पर करें ये विशेष उपाय
- व्रत के दिन सोते हुए व्यक्ति को न जगाएं।
- सूर्योदय से पहले नहाकर सास द्वारा सरगी खाएं और उसके बाद कुछ न खाएं। पूरे दिन बिना कुछ खाए.पिए रहें और रात को चंद्रमा को अर्ध्य देने के बाद ही व्रत खोलें।
- व्रत के दिन कालेए नीलेए भूरे रंग के कपड़े न पहनेण् बल्कि लाल रंग के कपड़े ही चुनें, यह रंग पहनना शुभ होता है।
करवा चौथ पर ऐसे रंग के कपड़े पहनने से हो सकता है अशुभ
- व्रत के दिन पति से झगड़ा न करें। ना ही किसी अन्य व्यक्ति को भी अपशब्द कहें, ऐसा करने से व्रत का फल नहीं मिलता है।
- व्रती महिलाएं किसी को भी सफेद कपड़ेए सफेद मिठाईए दूध, चावल, दही किसी को भी न दें, यह बहुत अशुभ होता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।