Karva Chauth 2021 : यदि आपके वैवाहिक जीवन (married life) में कुछ परेशानियां हैं या ‘पति -पत्नी के मध्य किसी “वो” के आगमन से विस्फोटक स्थिति बन गई है तो इस करवा चौथ (Karva Chauth 2021) के अवसर पर हमारे ये प्रयोग करने से न चूकें। ये उपाय सरल ,सफल अहिंसक एवं सात्विक हैं जिससे किसी को शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचेगा और आपके दांपत्य जीवन (married life) में मधुरता भी लौट आएगी।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
1. जीवनसाथी का सान्निध्य पाने के लिए, एक लाल कागज पर अपना व जीवन साथी का नाम सुनहरे पैन से लिखें। एक लाल रेशमी कपड़े में दो गोमती चक्र, 50 ग्राम पीली सरसों तथा यह कागज मोड़ कर एक पोटली की तरह बांध लें। इस पोटली को कपड़ों वाली अलमारी में कहीं छिपा कर करवा चौथ पर रख दें। अगले करवा पर इसे प्रवाहित कर दें।
2. यदि पति या पत्नी का ध्यान कहीं और आकर्षित हो गया हो तो आप जमुनिया नग ‘परपल एमीथीस्ट’ 10 से 15 रत्ती के मध्य चांदी या सोने के लॉकेट में बनवा कर, शुद्धि के बाद करवा चौथ पर धारण कर लें।
आपको गले लगाकर चूमेगी आपकी पत्नी,जब करवा चौथ पर देंगे ये गिफ्ट
3. यदि आप अपने जीवन साथी से किसी अन्य के कारण उपेक्षित हैं तो करवा चौथ के दिन 5 बेसन के लडडू, आटे के चीनी में गूंधे 5 पेड़े, 5 केले, 250 ग्राम चने की भीगी दाल, किसी ऐसी एक से अधिक गायों को खिलाएं जिनका बछड़ा उनका दूध पीता हो। करवा चौथ पर इस समस्या को दूर करने के लिए अपने ईष्ट से विनय भी करें।
4. यदि पति या पत्नी के विवाहेत्तर संबधों की आशंका हो तो एक पीपल के सूखे पत्ते या भोजपत्र पर ‘उसका’ नाम लिखें । किसी थाली में इस पत्र पर तीन टिक्कियां कपूर की रख कर जला दें और इस संबंध विच्छेद की प्रार्थना करें।
करवा चौथ पर ऐसे रंग के कपड़े पहनने से हो सकता है अशुभ
करवा चौथ के दिन राशि के अनुसार वस्त्र पहनने से वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है।
1. मेष – गोल्डन रंग की साड़ी, लहंगा या सूटकर पूजा करें।
2. वृषभ – सिल्वर रंग के वस्त्र धारण करना शुभ रहेगा।
3. मिथुन – हरे रंग के वस्त्र धारण करें।
4. कर्क – शुभ रंग लाल है।
5. सिंह -लाल, ऑरेंज या गोल्डन रंग के वस्त्र शुभ माने जाते हैं।
कर्ज से छुटकारा पाने और धन लाभ के लिए करें इनमें से कोई 1 उपाय
6. कन्या – लाल, हरी या गोल्डन रंग की साड़ी पहनें।
7. तुला -लाल, गोल्डन या सिल्वर रंग के वस्त्र धारण करें।
8. वृश्चिक – लाल रंग सबसे उत्तम माना जाता है। इस दिन आप महरून या गोल्डन रंग के कपड़े पहनकर पूजा कर सकती हैं।
9. धनु – आसमानी या पीले रंग के वस्त्र धारण करने की सलाह दी जाती है।
10. मकर – नीला रंग शुभ माना जाता है।
11. कुंभ – नीले रंग या सिल्वर कलर के वस्त्र धारण कर सकती हैं।
12. मीन -पीले या गोल्डन कलर के कपड़े पहनकर पूजा करें। मान्यता है कि ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।