navbharat times 1 ganeshavoice.in शुरु होने वाला चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाएं बरते ये सावधानी Chandra Grahan 19 November 2021
जीवन मंत्र नवग्रह राशिफल

शुरु होने वाला चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाएं बरते ये सावधानी Chandra Grahan 19 November 2021

Chandra Grahan 19 November 2021 : आज 19 नवंबर 2021 को चंद्रग्रहण (Chandra Grahan)  है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण (Grahan) अवधि के दौरान गर्भवती महिलाओं के लिए कुछ नियत बताए गए हैं। कहा जाता है कि इन नियमों और सावधानी का ध्यान रखने से गर्भ में पल रही संतान पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है।

navbharat times 1 ganeshavoice.in शुरु होने वाला चंद्र ग्रहण, गर्भवती महिलाएं बरते ये सावधानी Chandra Grahan 19 November 2021

चंद्र ग्रहण दोपहर 12.48 बजे शुरू होगा और 4.47 बजे समाप्त होगा। चंद्र ग्रहण का चरम दोपहर बाद 2.34 बजे होगा जो कि अरुणाचल प्रदेश व असम के कुछ हिस्सों में थोड़ी देर के लिए देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इस बार का चंद्रग्रहण ऑस्ट्रेलिया, पूर्वी एशिया, उत्तर अफ्रीका व दक्षिण अफ्रीका और यूएसए/दक्षिण अमेरिका में देखा जा सकेगा। ग्रहण काल में गर्भवती महिलाएं रखें ये सावधानियां –

580 साल बाद, आज लगेगा सबसे लंबा व अंतिम लाल चंद्रग्रहण lunar-eclipse-2021

– ग्रहणकाल में प्रकृति में कई तरह की अशुद्ध और हानिकारक किरणों का प्रभाव रहता है। इसलिए कई ऐसे कार्य हैं जिन्हें ग्रहण काल के दौरान नहीं किया जाता है।

– ग्रहणकाल में गर्भवती महिला को अन्न, जल ग्रहण नहीं करना चाहिए।

– ग्रहणकाल में सहवास नहीं करना चाहिए।

– ग्रहणकाल में गर्भवती महिला कैंची, सूई, चाकू या धारदार चीजों का इस्तेमाल न करें।
– ग्रहणकाल में गर्भवती महिला स्नान न करें। ग्रहण समाप्ति के बाद स्नान करें।

– ग्रहण को गर्भवती महिला बिल्कुल भी न देखें। चंद्र ग्रहण देखने से आंखों पर कोई बुरा असर नहीं होता लेकिन गर्भवती इसे देखने से बचें तो ही सही है।

– ग्रहणकाल के दौरान गुरु मंत्र का जाप करते रहना चाहिए।

– ग्रहणकाल के दौरान मन में नकारात्मक भाव न आने दें इसका असर गर्भस्थ शिशु पर पड़ सकता है।
– ग्रहणकाल के दौरान अच्छी भक्ति पुस्तकों का अध्य्यन करें।

– ग्रहणकाल में अनावश्यक रूप से ज्यादा एक स्थान से दूसरे स्थान पर ना जाएं।

– गर्भवती महिला अपने पास तुलसी और गंगाजल रखें और इन्हीं का सेवन भी कर सकती हैं।

– गर्भवती महिला अपने पास सूखा नारियल का गोला रखें, सिरहाने सुपारी रखें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Chandra Grahan 19 November 2021
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in