Remedies मनुष्य अपने जीवन का एक तिहाई भाग शयनकक्ष में ही बिताता है और आप सभी जानते है कि एक अच्छी और गहरी 8-10 घंटे की लगातार, बे रोक-टोक नींद अच्छे स्वास्थ्य के लिये बहुत ही हितकर है। इसका सीधा संबंध आपके शयनकक्ष (Bedroom) से है।
आजकल बड़े महानगरों में महंगाई के कारण 90% लोग 1 या 2 BHK में ही जीवनयापन कर रहे हैं। ऐसे में Sofa_cum_Bed का प्रचलन पिछले कुछ वर्षों से बहुत अधिक बढ़ गया है। परंतु इसके अंदर ठूस-ठूस के भरा हुआ सामान आपको नकारात्मक ऊर्जा और आलस्य देता है। ऐसे में आपको अंदर का सामान सुव्यवस्थित और साँफ़-सफ़ाई के साथ रखना चाहिये।
जन्मकुंडली में नहीं बन रहे विवाह के योग, तो कीजिये सात्विक तंत्र के अनुसार उपाय
पलंग में लगा आईना या पलंग के सामने की अलमारी का आईना, वास्तु की दृष्टि से दोष है, क्योंकि शयनकर्ता को शयन के समय अपना प्रतिबिम्ब नजर आना उसकी आयु क्षीण करने के अलावा दीर्घ रोग को जन्म देने वाला होता है। साथ ही रात्रि में संबंध बनाते वक़्त पति-पत्नी को आइना बिल्कुल नहीं देखना चाहिये ये Extra Marrital Affair को जन्म देता है I
शयनकक्ष में वास्तु के अनुसार कुछ चीजों का रखना अशुभ माना गया है जैसे झाड़ू, कड़ाही, चिमटा, तवा, धारदार वस्तुएं और कूड़ेदान आदि को शयन कक्ष में नही रखना चाहिए। इससे शादी-शुदा व्यक्ति या अन्य कोई जब उस कमरे में रहता है तो उनके दांपत्य जीवन में परेशानियां आती हैं।
करनी है पैसों की तंगी दूर तो जरूर करने चाहिए कपूर से जुड़े इन पांच उपाय को
यदि वास्तुदोष के कारण बुरे सपने आते हों तो तांबे के पात्र में गंगाजल भरकर सिरहाने रखकर सोएं। गंगा या किसी पवित्र नदी का पानी एक साँफ़ बोतल में भरकर शयनकक्ष में कही ऊपरी और रखने से भी आपके मानसिक तनाव को वो जल खींचता रहेगा। 15 दिन के बाद जल बदलते रहें, वो जल घर से बाहर कही बहा दे।
शयनकक्ष में भगवान की फ़ोटो दीवार पर कभी ना लगाये। यदि आपका मकान छोटा हो और बैडरूम में ही कोने में छोटा सा मंदिर हो तो रात्रि में उसमे परदा लगा दे।
एक दूसरे के प्रति बहुत जल्दी आकर्षित होते हैं इन राशियों के युवक युवती Boys girls
अगर आपके दांपत्य जीवन में कलह चल रही हैं तो भूलकर भी अपने शयनकक्ष में सजावट के लिए कांटेदार पौधा जैसा नुकीला शोपीस या उसकी फोटो न लगाएं।
शयनकक्ष में आप हँसो का जोड़ा, नाचते हुए मोर की या कोई अन्य रोमांटिक फ़ोटो लगा दे।
शयनकक्ष में बैठकर शराब आदि का सेवन करने से व्यापार,स्वास्थ्य,धन की हानि होती है।
बुध ग्रह देवता की कृपा से पाएं धन-वैभव
यदि वास्तुदोष के कारण कोई कष्ट हो तो तकिये के नीचे चन्दन की लकड़ी का टुकड़ा रखकर सोएं। चाँदी का सिक्का, लोहे की चाभी या फ़िटकरी जैसी चीजें तकिया कवर में डालकर सोने से भी बहुत फायदा होता है परंतु इसके लिए अपनी कुंडली देख ले।
फ्रिज कभी भी बेडरूम में न हो। शयन कक्ष में झूठे बर्तन आदि रखने से जीवनसाथी बीमार रहता है और धन का अभाव हो जाता है।
शयनकक्ष में साइड टेबल पर दवाई रखने का स्थान न हो।अनिवार्य दवाई को भी सुबह वहाँ से हटाकर अन्यत्र रख दें। कमरे में सामान ठूँसकर न भरें।
एक मुठठी चावल बदल देंगे आपकी किस्मत, बरसेगा धन
शाम के वक़्त शयनकक्ष में धीमी सुंगध महकती रहे इसका विशेष ख्याल रखें। एक पुराने रिवाज अनुसार दाम्पत्य जीवन वालो को रात की चादर सुबह घड़ी बनाकर कही और रखनी चाहिए एवं दिन के लिए अलग चादर बिछानी चाहिये।
तकिया और तकिया कवर को समय-समय पर तेज धूँप देते रहें। बारहवां भाव और उसका स्वामी नींद का कारक माना जाता है, अतः नींद में समस्या हो तो उनके बीज मंत्र जपे।
बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए ये उपाय हैं बेहद कारगर
दिन के वक़्त शयनकक्ष में भरपूर धूँप और प्रकाश रहे इसका ध्यान रखें और शाम के वक़्त हल्की आवाज में म्यूजिक बजता रहा। शाम के वक़्त गुलाबी रंग का जीरो वॉट का बल्ब जलते रहने से शुक्रदेव मेहरबान रहते है।
अगर आप ऐसी किसी समस्या से परेशान है तो आप हमारी Ganesha voice साईट पर उपस्थित हमारे ज्योतिषियों से परामर्श ले सकते है जोकि पूर्णत निशुल्क है I