Gold imports witness sharp 1
राशिफल लाल किताब

बहुत सोच समझ कर सोना gold jewelery पहनिए जनाब, नहीं तो पछताएंगे

सोने के आभूषण gold jewelery पहनने की चाहत किस की नहीं होती है। हर कोई सोने से बने आभूषण gold jewelery पहनना पसंद करता है। आज सोने के दाम आसमान छू रहे हैं तो ऐसे में लोग कुछ खास मौकों पर ही सोने के जेवर धारण करते हैं।

वैदिक ज्योतिष और लाल किताब ज्योतिष में सोने के आभूषण gold jewelery किसे पहनने चाहिए और किस व्यक्ति को नहीं, इसका उल्लेख मिलता है। सोना पहनना शुभकारी भी होता है और अशुभ फल भी प्रदान करता है। तो आइए जानते हैं कि सोना gold jewelery क्यों सोच समझ कर पहनना चाहिए ताकि आपको बाद में पछताना न पड़े। आओ जानते हैं…

Gold imports witness sharp 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

सोना पहनने के फायदे :

गले में सोना पहने का अर्थ है कि आपका बृहस्पति ग्रह कुंडली के लग्न भाव में बैठ जाएगा या वहां का असर देगा।

हाथ में सोना पहनने का अर्थ है कि आपके पराक्रम अर्थात तीसरे भाव में बृहस्पति सक्रिय भूमिका में रहेगा।

यदि आपका लग्न मेष, कर्क, सिंह और धनु है तो आपके लिए सोना धारण करना उत्तम होगा।

सोना पहनने के नुकसान:

वृषभ, मिथुन, कन्या और कुंभ लग्न के लिए सोना धारण करना उत्तम नहीं होता है।

तुला और मकर लग्न के लोगों को सोना कम ही पहनना चाहिए।

वृश्‍चिक और मीन लग्न के लोगों के लिए सोना पहनना मध्यम है।

Mobile Number द्वारा पाए जीवन की सभी समस्याओ से छुटकारा

जिनकी कुंडली में बृहस्पति खराब हो या किसी भी प्रकार से दूषित हो ऐसे लोगों को भी सोने के प्रयोग से बचना चाहिए।

बृहस्पति की स्थिति जानकर ही सोना धारण करेंगे तो फायदा होगा अन्यथा नुकसान होगा।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged gold jewelery
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in