cute baby 2140081 835x547 m 1 ganeshavoice.in बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए ये उपाय हैं बेहद कारगर
चमत्कारी उपाय

बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए ये उपाय हैं बेहद कारगर

बच्चों को बुरी नजर से बचाने और उन्‍हें स्‍वस्‍थ रखने के लिए खास उपाय बताए गए हैं। इन्‍हें आजमाया जा सकता है।
रात को सोते समय बच्चे के सिरहाने उसकी दाहिनी तरफ पानी का एक लौटा या गिलास रखना चाहिए, जिससे रात को सोते समय कुविचार उसके सुषुप्त मस्तिक पर असर नहीं दे पाएं।

बच्चे के जागने पर उसके पास जरूर उपस्थित रहें, जितना बच्चा जागने के बाद आपको देखेगा, उतना ही वह आपकी तस्वीर को अपने दिमाग में रखेगा। अधिक समय तक आपको अपने सामने पाने पर वह कभी आपको अलग नहीं कर पाएगा और गलती करने पर आपकी ही तस्वीर उसके दिमाग में आकर उसे गलत काम से रोकेगी।

बच्चे को अपने हाथ से खाना परोसना चाहिए, बनाया चाहे किसी ने भी हो, उसे बच्चे की रुचि के अनुसार अगर आपके हाथ से परोसा गया है, तो वह उसके शरीर में उसी तरह से लगेगा जिस प्रकार से बचपन में मां का दूध लगता है।

बच्चे को दूसरों की नजर जरूर लगती है, चाहे वह अपने ही घर वालों की क्यों न हो। शाम को बच्चा जब बिस्तर पर सोने जाए, तो एक पत्थर को बच्चे के ऊपर से ओसारा करने के बाद किसी पानी से धोकर एक नियत स्थान पर रख देना चाहिए, जिस दिन खतरनाक नजर लगी होगी या कोई बीमारी परेशान करने वाली होगी, वह पत्थर अपने स्थान पर नहीं मिलेगा अथवा टूटा मिलेगा।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *