mobile1 ganeshavoice.in Mobile Number द्वारा पाए जीवन की सभी समस्याओ से छुटकारा
अंक ज्योतिष एस्ट्रो न्यूज ज्योतिष जानकारी नवग्रह राशिफल

Mobile Number द्वारा पाए जीवन की सभी समस्याओ से छुटकारा

क्या Mobile Number क्या जीवन में परिवर्तन ला सकता है ? क्या मोबाइल नंबर का हमारे जीवन पर कुछ प्रभाव पड़ता है ? अंक ज्योतिष में प्रत्येक ग्रह के लिए 1 से लेकर 9 तक अंक है, ज्योतिष के अनुसार यही नौ ग्रह मनुष्य के जीवन पर प्रभाव डालते हैं I और इन्ही ग्रहों के प्रभाव के कारण ही जीवन में उतार चढाव देखने को मिलते है I यदि किसी व्यक्ति का जन्म अंक किसी दूसरे व्यक्ति के जन्म अंक के साथ मित्रता का सम्बन्ध बना रहा हो तो दोनों व्यक्तियों के मध्य विचारो में अच्छा तालमेल देखा जाता है I और यदि मित्रता का सम्बन्ध नही  बन रहा हो तो इसके विपरीत प्रभाव देखने में आता है I

सेंधा नमक Rock Salt के ये पांच प्रयोग बनायेंगे आपको खुशहाल, जानिए कैसे

 

आइये जानते है …

प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक विशेष नंबर कार्य करता है I नम्बरों की अपनी अपनी विशेषताए होती है I अंक ज्योतिष एक महत्वपूर्ण विद्या है, जिसमे अंकों के माध्यम से व्यक्ति के आर्थिक , सामाजिक , व्यवहारिक, पारिवारिक आदि विषयों एवं उसके जीवन में घटने वाली भूत, वर्तमान और भविष्य की घटनाओं को जानने का प्रयास किया जाता है I

thumb Astrology अंगूठे से जानिए पूरा भविष्य, फ्री डेमो क्लास

 

हर व्यक्ति के जीवन में बहुत से नम्बर्स  होते है जो की फिक्स होते है उनको हम बदल नहीं सकते जैसे की जन्म तिथि, आधार नंबर, पैन नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, मकान नंबर आदि I

परन्तु अपना मोबाइल नंबर को हम अपनी सुविधा और आवश्यकता के अनुसार बदल सकते है I जिस नंबर से हमे लाभ होना है अगर वो नंबर हमारे मोबाइल नंबर में नहीं है तो हम अपना मोबाइल नंबर बदलकर उससे सम्बंधित लाभ ले सकते है I

Monday special : आज के दिन करेंगे यदि ये सरल उपाय तो मिलेगी धन की खुशियां

 

अंक ज्योतिष के मुताबिक क्षेत्र के अनुसार भी मोबाइल नंबर चुना जा सकता है I

हर क्षेत्र का खास अंक होगा जैसे कि अगर आप संगीत, कला, विज्ञान के क्षेत्र में नौकरी करते हैं तो अलग अंक होगा I सेना और पुलिस वालों के लिए अंक अलग हैं I

मोबाइल नंबर में अंको की युति का प्रभावकैसे होता है …

Love प्यार का भण्डार होते है ये पांच राशि वाले, क्या आपके प्रेमी है इन राशि के

 

अगर किसी व्यक्ति के जन्मतिथि में या मोबाइल न. में 13 का अंक हो तो ऐसे व्यक्तियों को जिम्मेदारी अधिक निभानी पड़ती है I

किसी व्यक्ति के जन्मतिथि में या मोबाइल न. में 14  का अंक हो तो ऐसे व्यक्तियों को कोई कार्य बीच में नहीं छोड़ना चाहिए I

किसी व्यक्ति के जन्मतिथि में या मोबाइल न. में 16 का अंक हो तो ऐसे व्यक्तियों के प्रेम सम्बन्ध अधिक होते है I

अंक ज्योतिष: बेहद ही संघर्ष करने वाले होते हैं भाग्यांक 8 bhagyank 8 के जातक

 

अगर किसी के मोबाइल नंबर में 45 या 54 के अंक एक साथ है तो उनको संतान के सम्बन्ध में समस्या आ सकती है I और 12 या 21 अंक एक साथ है तो ऐसा व्यक्ति बचत करने वाला होता है सोच समझ कर पैसा खर्च करता है I इस तरह से अंको के योग देखे जाते है I अगर कोई व्यापारी है और उसके व्यापार में परेशानी आ रही है तो उसे व्यापार के नंबर अपने मोबाइल नंबर में रखने चाहिए इसी प्रकार अगर किसी पर कर्ज हो गया है और बहुत प्रयास के बाद भी उतर नही रहा तो ऐसे व्यक्ति के मोबाइल नंबर में कर्ज वाले नंबर होंगे तो नंबर तुरंत बदल देना चाहिए I अगर किसी को सरकारी नौकरी बहुत प्रयासों के बाद भी नहीं मिलती तो कही ना कही कोई नंबर परेशानी पैदा कर रहा है I साथ ही साथ जन्मकुंडली का भी अवलोकन भी आवश्यक होता है I

कैसा होगा आपका होने वाला जीवनसाथी, इन संकेतों से जानिए अभी

 

अगर आप अपनी आर्थिक, सामाजिक, पारिवारिक आदि समस्यायों से परेशान है , बहुत से उपाय करने के बाद भी लाभ नही मिल पा रहा है तो एक बार अपना मोबाइल नंबर बदल कर देखे I या फिर जिस नंबर की आवश्यकता है उसके सम्बंधित ग्रह के उपाय करे I

मार्गदर्शन एवं समस्याओ के समाधान के लिए नीचे दी गई ईमेल id पर संपर्क करे I

[email protected]

 

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in