ज्योतिष शास्त्र में सेंधा नमक Rock Salt का विशेष महत्व बताया गया है। सेंधा नमक जिसको साधारण नमक ही समझा जाता है वास्तव में इसके प्रयोग से हम अपने जीवन की बहुत सी परेशानियों को दूर कर सकते है I और अपने जीवन को खुशहाल बना सकते है I सुख समृद्धि प्राप्त कर सकते है I उच्च रक्तचाप नियंत्रित रखने में इसका प्रयोग बहुत ही लाभ कारी सिद्ध होता है I
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
बहुत ही भाग्यशाली होती हैं इस प्रकार की girls , जहां होती हैं वहां बरसता धन
आयुर्वेद में इसको स्वास्थ्य रक्षक कहा जाता है, रोजाना भोजन में इसका प्रयोग कई शारीरिक व्याधियों के निवारण में सहयोगी माना गया है।
आइये अब आपको बताते है सेंधा नमक के लाभ
सेंधा नमक का टुकड़ा अपने बेड़रूम में रख दें फिर उसको समय समय पर बदलते रहे I ऐसा करने से पति पत्नी के चलने वाले झगडे, विवाद आदि धीरे धीरे करके ख़त्म होते चले जाते है I और घर में में खुशहाली के साथ साथ दोनों के बीच प्रेम भाव भी बढ़ने लगता है I
जानिए पुत्री को अपने पिता का गोत्र Gotra क्यों नही प्राप्त होता, वैदिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण
घर में पौछां लगाते समय पानी में थोडा सा सेंधा नमक डाले I इससे घर की नकारात्मक उर्जा दूर हो जाती है और पॉजिटिव उर्जा का संचार घर में होने लगता है जिसके कारण घर में सुख समृद्धि आनी शुरू हो जाती है I
अगर आपको लगता है की आप नेगेटिव उर्जा का शिकार हो रहे है या आपको अपने अन्दर नेगेटिव उर्जा महसूस हो रही है तो आप सेंधा नमक की डाली को या टुकड़े को कुछ देर अपने हाथ में रखे और दोनों हाथो से ढक ले I कुछ देर बाद आप उस नमक के टुकड़े को टॉयलेट में बहा दे I
Palm Line हस्त रेखा और प्रेम सम्बन्ध ( Love Relationship )
धन सम्बन्धी समस्याओ के लिए एक पारदर्शी कांच के कटोरे में सेंधा नमक भरकर उसके कुछ लोंग के जोड़े रख दे I इससे धन सम्बन्धी समस्या ख़त्म होने लगती है I
जन्म कुंडली में अगर चन्द्र अच्छी स्थिति में नहीं या जीवन में अच्छे परिणाम नहीं दे रहे है तो आप अपने खाने में सेंधा नमक का प्रयोग शुरू कर दे I
कैसा है आपके पार्टनर Love Partner का स्वभाव, जानिए राशि अनुसार
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।