golden fish 1 ganeshavoice.in feng shui : घर में गोल्डन फिश रखने के 5 चमत्कारिक फायदे
राशिफल वास्तु टिप्स

feng shui : घर में गोल्डन फिश रखने के 5 चमत्कारिक फायदे

feng shui : फेंगशुई चीन का वास्तु शास्त्र है। इस में भवन निर्माण और भवन में रखी जाने वाली पवित्र वस्तुओं के बारे में विस्तार से जानकारी मिलती है। फेंग और शुई का शाब्दिक अर्थ है वायु और जल। यह शास्त्र भी पंचतत्वों में पर ही आधारित है। आओ जानते हैं सैंकड़ों वस्तुओं में से फेंगशुई के गोल्डन फिश के बारे में।

golden fish 1 ganeshavoice.in feng shui : घर में गोल्डन फिश रखने के 5 चमत्कारिक फायदे

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

1. गोल्डन फिश दो तरह से रखी जा सकती है। एक तो उसकी मूर्ति और दूसरा एक्वारियम में जिंदा गोल्डन फिश। दोनों ही से सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है और घर से नकारात्मक ऊर्जा का निष्‍काषन हो जाता है।

2. गोल्डन फिश की सुंदर मूर्ति रखने से सौभाग्य में वृद्धि होती है। यह बाजार में जोड़ो से मिलती है। घर के सौभाग्य को बढ़ाने में सुनहरी मछली बहुत ही सहायक होती है।

दूर होंगी बाधाएं, सुख-समृद्धि की होगी प्राप्ति, जरूर करें ये उपाय Astro Tips

3. गोल्डन फिश मूर्ति घर में रखने से संपन्नता आती है तथा धन में वृद्धि होती है। इसे रुका हुए धन की प्राप्ति होती है।

4. घर के ड्राइंगरूम की पूर्व या उत्तर दिशा में सुनहरी मछली को रख सकते हैं। इससे सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है।

परेशानियों से भरी है जिंदगी तो अमावस्या को करें ये उपाय, बदल जाएगी लाइफ 

5. घर में इस फिश के रहने से उन्नती के सभी द्वार खुल जाते हैं और कार्यों में किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Feng Shui
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in